जशपुर जिला

संसदीय सचिव यू.डी. मिंज रौतिया समाज के सांस्कृतिक कार्यक्रम में हुए शामिल
रौतिया समाज को संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ने बताया दानवीर समाज

रौतिया समाज के संघर्ष को बहुत करीब से देखता आया हूँ आपकी मांग जायज़ है:-यू.डी. मिंज

संसदीय सचिव ने कहा रौतिया समाज की समस्याओं से माननीय भूपेश बघेल जी को अवगत कराया है उन्होंने जल्द समाधान भरोसा दिया है

जशपुर:-संसदीय सचिव रौतिया समाज के द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए।कार्यक्रम की शुरुआत में रौतिया समाज के प्रणेता आदर्श वीर अमर शहीद बख्तर साय और मुंडन सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया उससे पहले गाजे बाजे के साथ विधायक का स्वागत किया गया एवं स्वागत गीत गाकर नाचते हुए मुख्य अतिथि को मंच तक ले जाया गया।

कार्यक्रम में संसदीय सचिव एवं विधायक यू.डी. मिंज ने संबंधित करते हुए कहा रौतिया समाज का जशपुर जिले में स्वर्णिम इतिहास रहा है।आज जिले में कई स्थानों पर रौतिया समाज के दानवीरों द्वारा जमीनें दान कर बसाई गयी हैं ।1956 से पहले तक रौतिया समाज मूल आदिवासी समाज हुआ करता था 1956 को संविधान का निर्माण करते समय कुछ गलत जानकारी जमा करने, तथा कुछ गलतफहमी की वजह से समाज को आदिवासी समुदाय से अलग कर दिया गया लगभग 70 साल से रौतिया समाज अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है हर बार कामयाबी के करीब पंहुचकर जनप्रतिनिधियों के निजी स्वार्थसिद्धि के कारण हुई त्रुटि को सुधारा नही जा सका है । मैं विगत 10 सालों से रौतिया समाज के संघर्ष को बहुत करीब से देखता आया हूँ आपकी मांग जायज़ है आप मूल आदिवासी हैं। आपके हक की लड़ाई में मैं आपके साथ हूँ मुझसे आपके लिए जो बन पड़ेगा मैं करूँगा !!उन्होंने आगे कहा जो मदद मुझसे हो सकेगी मैं हर कदम करूँगा। मैनें आपकी समस्या से माननीय भूपेश बघेल जी को अवगत कराया है, उन्होंने भरोसा दिलाया है,कि आपके हक की लड़ाई के लिए प्रदेश सरकार से जो बन पड़ेगा प्रदेश सरकार वो सब करेगी। मैं बतौर जनप्रतिनिधि आपके साथ सदा खड़ा हूँ आप मुझसे मिलते रहें अपनी समस्या से मुझे अवगत कराते रहें मैं समाधान करने आपके साथ आपके पास हूँ!!

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए रौतिया समाज के प्रमुख नेता पालुराम प्रधान ने संक्षिप्त में रौतिया समाज के बारे में उपस्थित समुदाय के युवाओं और बच्चों को बताया उन्होंने कहा आज रौतिया समाज एकजुट हो रहा है हमें अपने सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़ कर जिम्मेदारी उठानी चाहिए हमारे रीति रिवाज से आने वाली पीढ़ियों को अवगत कराने की जिम्मेदारी हम सबकी है समाज के युवा और बच्चे हमारा अनुशरण करें इसके लिए हमें स्वंय को मार्गदर्शक बनना होगा !!

ज्ञात हो कि एक ओर सारा ईसाई समुदाय प्रभु येसु का जन्मदिन मनाने में मशगूल था वहीं कुनकुरी विधायक अपने व्यस्त दिनचर्या के साथ एक बार फिर से सुर्खियों में आये क्रिसमस का त्योहार मनाने संसदीय सचिव का समस्त परिवार जोकारी स्थित आश्रय में जमा हुआ ।ऐसे में रौतिया समाज के द्वारा दिया गया स्नेह निमंत्रण को उन्होंने स्वीकार ही नही किया बल्कि परिजनों को छोड़ कार्यक्रम में शामिल भी हुए कार्यक्रम में उनके साथ कुरकुंगा क्षेत्र के सक्रिय नेता सरवर अली ,विमल देव सिंह, प्रताप सिंह, प्रदीप एक्का अफरोज अली, सहित समाज की ओर से पालूराम प्रधान प्रांतीय सचिव, सांझु राम सह सचिव, संजय सिंह मुनेश्वर केसर, प्रताप सिंह, जयनंदन राम, सुनील राम , शिवनंदन सिंह, सन्तु सिंह सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे!
कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने फुटबाल प्रतियोगिता के टॉस कर की इस दौरान उन्होंने फुटबाल को किक भी मारा उन्होंने किसानों के लिए प्रदेश सरकार की योजनाओं से, स्वास्थ्य योजनाओं की, भी जानकारी ग्रामीणों को दी, उन्होंने कहा हर ग्राम में आप राजीव गांधी मितान क्लब की स्थापना करें ।राजीव गांधी मितान क्लब के जरिये ग्रामीण खेलकूद को बढ़ावा देने शासन द्वारा पूर्ण सहयोग दे ग्रामीण प्रतिभाओं को उकेरने राज्य सरकार कार्य कर रही है आपका जिला बहुत खूबसूरत है इसे और खूबसूरत बनाने हम सबको मिलजुल कर कार्य करना होगा मैं तैयार हूं क्या आप तैयार हैं !!

लाइव भारत 36 न्यूज से जिला संवाददाता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button