जशपुर जिला

विष्णु देव साय वर्चुअल मीटिंग में लोगों को टीका के लिए प्रोत्साहित करना और मेरा बूथ कोरोना मुक्त के तहत कार्य करने की बात कही

जशपुर:-कल भारतीय जनता पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय एवं प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय द्वारा जशपुर जिले की वर्चुअल बैठक ली गई , बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेशाध्यक्ष विष्णु देव साय नें कहा कि भाजपा कार्यकर्ता कोरोना महामारी के संकट काल में ज़रूरतमंदों, कोविड संक्रमित मरीज़ व उनके परिवारों की मदद करें, जिला भाजपा हेल्पलाइन नम्बर पूरे समय चालू रख लोगों तक मदद पहुंचाए, आगे उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में सरकार के भरोसे बैठना उचित नही है,हम सबको सेवा ही संगठन है इस ध्येय को लेकर काम करने की जरूरत है, जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचे इसके लिए जिला स्तर पर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में सात सदस्यीय कमेटी एवं मंडल स्तर पर मण्डल अध्यक्ष के नेतृत्व में पाँच सदस्यीय कमेटी का गठन कर लोगों को तक राहत और जरूरी सुविधाएं मुहैया कराएं, उन्होंने कहा कि जनजागरण बहुत आवश्यक है, लोगों को टीका के लिए प्रोत्साहित करना और मेरा बूथ कोरोना मुक्त के तहत कार्य करने की जरूरत।
इसके बाद संगठन महामंत्री पवन साय नें सभी जिला पदाधिकारीयों एवं मण्डल अध्यक्षों से बात कर जिले की कोविड केयर सेंटर की स्थिति का जायज़ा लिया और सुझाव मांगे की हम इस आपदा में कैसे पीड़ितों की सेवा करें और उनको समुचित इलाज दिलाएं, इस बीच जिला महामंत्री ओमप्रकाश सिन्हा ने बताया कि हम जशपुर जिले के तीनों विधानसभा में चूंकि कोविड केयर सेंटर में खाने की व्यवस्था सही नही है इसलिए जिला भाजपा द्वारा एक टाईम का सुबह का नाश्ते का प्रबंधन किया जा रहा है जिसे एक या दो दिन के बाद चालू किया जाएगा साथ ही हम कोशिश करेंगे कि गरम पीने की पानी की भी व्यवस्था की जाए, उसके बाद पवन साय नें कहा कि भाजपा के कार्यकर्ता हर परिस्थिति में लोगों की मदद के लिए जाने जाते हैं, हमें दो माध्यमों सेवा और संपर्क कर लोगों का हालचाल जानते रहना है,लॉकडाउन के कारण अपने आस पास गरीब मजदूरों के परिवार को सुखा राशन उपलब्ध कराएं, और कोविड संक्रमित मरीज व परिजन बीमारी के समय काफी पीड़ा में होते हैं ऐसे समय में उनसे संपर्क कर उनका मनोबल बढ़ाये रखना भी सब की जिम्मेदारी है


उसके बाद सरगुजा संभाग के संगठन प्रभारी नारायण चंदेल ने संबोधित करते हुए कहा कि जिला स्तर पर जारी होने वाले हेल्पडेस्क पर रजिस्टर संधारित कर लोगों की समस्या सुन कर लिखें व उसका तत्काल निराकरण का प्रयास करें इसके लिए स्थानीय सांसद, पंचायत प्रतिनिधियों की मदद लें,उन्होंने कहा कि स्वयं भी सावधान रहना है और अपने परिवार को भी बचना है और लोगों की मदद भी करना है।
इसके बाद बिलासपुर संभाग के संगठन प्रभारी कृष्ण कुमार राय नें केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत दो माह के राशन निशुल्क वितरण किये जाने के निर्णय के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया और साथ ही राज्य सरकार के द्वारा दो माह के राशन निशुल्क दिए जाने के निर्णय पर शंका भी जाहिर किया कि ये राज्य सरकार केंद्र द्वारा जारी राशन को ही अपने नाम से निशुल्क देने की बात कर रही है, क्यों कि पिछले लॉकडाउन में भी राशन वितरण में गड़बड़ी पाई गई थी, केंद्र सरकार द्वारा दी गई राशन गरीब परिवारों को सही से नही मिल पाया था, इसलिए इस बार कोई गड़बड़ी न हो इसका ध्यान रखने के लिए उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वो राशन दुकानों में जाकर गरीब परिवारों को राज्य से मिलने वाली राशन के अलावा केंद्र द्वारा निशुल्क राशन का लाभ भी मिले इस बात का ध्यान रखें। बैठक का आभार प्रदर्शन जिला महामंत्री ओमप्रकाश सिन्हा नें किया साथ ही कोरोना महामारी के कारण हुए मृत्यु के लिए मृतकों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
उक्त बातों की जानकारी देते हुए जिला भाजपा मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान नें बताया कि
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री भुपेश सवन्नी, आई टी सेल के प्रदेश प्रभारी दीपक म्हस्के,सांसद गोमती साय, प्रदेश मंत्री भाजपा प्रबल प्रताप सिंह जूदेव,जिला संगठन प्रभारी गुरूपाल सिंह भल्ला, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश नंदे, जिलाध्यक्ष रोहित साय, जिला महामंत्री द्वय ओमप्रकाश सिन्हा, सुनील गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष मुकेश शर्मा, भरत सिंह, सुनील अग्रवाल, रूपेश सोनी, पुरषोत्तम सिंह, जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव ,संतोष सिंह, राजकपूर भगत, नितिन राय, विक्रांत सिंह , अमन शर्मा ,विवेकानन्द झा, सालिक साय, श्रीमती रीना बरला एवं जिला पदाधिकारी, सभी मण्डलों के अध्यक्ष महामंत्री, मोर्चा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से संतोष शर्मा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button