कांकेर

कोरोना से मृत व्यक्तियों के परिजनों के लिए
50-50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत

जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं कलेक्टर चन्दन कुमार ने कोरोना से मृत कांकेर तहसील के 24, नरहरपुर तहसील के 21 और दुर्गूकोंदल तहसील के 02 मृत व्यक्तियों के परिजनों के लिए 50-50 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत किये हैं। स्वीकृत सहायता राशि मृतकां के आश्रितों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से संबंधित तहसीलदारों माध्यम से स्वीकृत राशि अंतरित की जायेगी।
कलेक्टर चन्दन कुमार द्वारा कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों के लिए आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। जारी आदेशानुसार कांकेर तहसील के एमजी वार्ड कांकेर निवासी मृतक सुरज बाई के निकटतम परिजन राजेश पटेल, झुनियापारा निवासी सदासिंह नेताम के आश्रित मीरा नेताम, माहुरबंदपारा कांकेर निवासी नकूल के निकटतम परिजन कल्पना मरकाम, झुनियापारा निवासी सोभीराम नेताम के निकटतम वारिस परमीला नेताम, अन्नपूर्णापारा कांकेर निवासी शांतिबाई रवानी के निकटतम आश्रित मंगला रवानी, श्रीराम नगर कांकेर रामदयाल के निकटतम के परिजन भानबाई, ग्राम पोटगांव निवासी हेमराज के आश्रित परिजन रामेश्वरी, ग्राम कोदागांव निवासी थानेश्वर के निकटतम आश्रित धीरजा, ग्राम कोदागांव के भानुराम के निकटतम परिजन फुलबती, माहुरबंदपारा कांकेर निवासी जगमोहन के निकटतम आश्रित नीलम सिन्हा, ग्राम तेलावट निवासी फुलोबाई नेताम के निकटतम परिजन लालचंद, आमापारा कांकेर निवासी मनीष व्यास के निकटतम परिजन मनीषा व्यास, उदयनगर कांकेर निवासी मदन लाल के निकटतम परिजन आशा सोनी, अलबेलापारा कांकेर निवासी ओम नारायण तिवारी के निकटतम परिजन अंजु तिवारी, बरदेभाटा कांकेर निवासी नागेश नेताम के निकटतम परिजन प्रमिला नेताम, शीतलापारा कांकेर निवासी संजय गुप्ता के निकटतम परिजन अनिता गुप्ता, बरदेभाटा निवासी प्रेमिन बाई साहू के निकटतम वारिस अशोक साहू, श्रीरामनगर कांकेर निवासी अनिता शर्मा के निकटतम परिजन राजू शर्मा, संजय नगर निवासी अब्दुल रज्जाक के निकटतम परिजन मो. रसीदा बेगम, भंडारीपारा निवासी नारायण सिंह धु्रव के निकटतम परिजन मनमोहन सिंह, अन्नपूर्णापारा कांकेर निवासी ईश्वरी के निकटतम परिजन पुर्णिमा यादव, माहुरबंदपारा कांकेर निवासी हरिश के निकटतम परिजन विद्या मोटवानी, मांझापारा कांकेर निवासी लक्ष्मी चोपड़ा के निकटतम वारिस राकेश तथा शिवनगर कांकेर निवासी सुमित्रा नरेटी की कोरोना संक्रमण से मृत्यु होने के प्रकरण में उनके निकटतम परिजन शिवलाल नरेटी के लिए 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है।
इसी प्रकार नरहरपुर तहसील के ग्राम निशानहर्रा निवासी बृजलाल नेताम के निकटतम आश्रित कुमारी प्रतिभा, ग्राम धनेसरा निवासी श्रवण कुमार कोर्राम के निकटतम वारिस रीता कोर्राम, ग्राम कन्हनपुरी निवासी दामिनी सुरोजिया के निकटतम वारिस नूतन कुमार सुरोजिया, ग्राम सरोना निवासी जयराम सिन्हा के निकटतम परिजन राहीबाई सिन्हा, ग्राम बुदेली निवासी लक्ष्मीकांत सुरोजिया के निकटतम परिजन गणेशबती सुरोजिया, सरोना निवासी बिरसिंग सेन के निकटतम परिजन चम्पाबाई, ग्राम धनेसरा निवासी धनीराम साहू के निकटतम परिजन बिशेश्वरी, ग्राममांडाभर्री निवासी गोदावरी साहू के निकटतम परिजन रतन साहू, ग्राम मुड़पार दखनी रामदयाल मरई के निकटतम परिजन कुंतीबाई, ग्राम देवरीबालाजी निवासी नरेन्द्र नेताम के निकटतम परिजन रामकुमारी नेताम, देवगांव निवासी केशवराम साहू के निकटतम परिजन माधेश्वरी साहू, ग्राम चंवाड़ निवासी हेमेन्द्र कुमार बघेल के निकटतम परिजन हेमलता, अमोड़ा निवासी हरिराम कोड़ोपी के निकटतम परिजन सविता, ग्राम बादल निवासी आत्माराम पटेल के निकटतम परिजन बिसनबाई, ग्राम कुरना निवासी रविशंकर साहू के निकटतम परिजन राधाबाई, ग्राम जुनवानी निवासी सिरबल कावड़े के निकटतम परिजन अनिता, ग्राम धनोरा निवासी महेश कुमार राय के निकटतम परिजन सुमित्रा राय, ग्राम शामतरा छबिला बाई नेताम के निकटतम परिजन कैलाश, ग्राम सारवंडी निवासी नरेश दास मानिकपुरी के निकटतम परिजन रीना मानिकपुरी, ग्राम बुदेली निवासी जगनूराम कावड़े के निकटतम परिजन झुनई कावड़े और ग्राम शामतरा निवासी समित पटेल के निकटतम परिजन कुमारी काजल और योगेन्द्र तथा दुर्गूकोंदल तहसील के ग्राम कलवर निवासी दयानंद के निकटतम वारिस भाग्यवती और ग्राम महेन्द्रपुर निवासी मानसिंह के निकटतम परिजन सगरोबाई के लिए 50-50 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत किया गया है। स्वीकृत सहायता राशि सभी हिग्राहियों को डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से हस्तांतरित की जायेगी।

विनोद साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button