कांकेर

रेडक्रॉस वॉलिंटियर्स राज्यपाल के हाथों सम्मानित हुए!

कांकेर खबर

रेडक्रॉस सोसाइटी नि:स्वार्थ मानव सेवा का सर्वोत्तम प्लेटफार्म – राज्यपाल

राजभवन में आयोजित राज्यपाल अवार्ड सम्मान समारोह में जिले के रेडक्रास वॉलिंटियर्स को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। जिले में आयोजित विभिन्न गतिविधियों, जूनियर एवं यूथ रेडक्रास के संचालन एवं कोरोना महामारी जागरूकता अभियान में बढ़-चढ़कर भागीदारी के जूनियर यूथ काउंसलर एवं वॉलिंटियर्स को राज्य स्तर पर श्रेष्ठ जिला अधिकारी, श्रेष्ठ राज्य वालंटियर एवं श्रेष्ठ जिला वॉलिंटियर के रूप चयनित किया गया। जिनको राजभवन के दरबार हाल में राज्यपाल एवं अध्यक्ष अनुसुइया उइके के हाथों मंच पर राज्यस्तरीय श्रेष्ठ अधिकारी के रूप में जिला संगठक पवन कुमार सेन, राज्य स्तरीय वालिंटियर के रूप में युथ काउंसलर डॉ.मनोज राव, ओमप्रकाश सेन, जिला स्तरीय वॉलिंटियर के रूप में देव राम नाग को प्रशस्ति पत्र, स्मृतिचिह्न व सम्मान राशि देकर सम्मानित किया गया।


राज्यपाल अनुसुइया उइके ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी निःस्वार्थ मानव सेवा का सर्वोत्तम प्लेटफॉर्म है। कोविड-19 के समय रेडक्रॉस सोसायटी के वालेंटियरों ने जोखिम भरी परिस्थितियों में जिस समर्पण भाव से काम किया वह काबिले तारीफ है। रेडक्रॉस सोसायटी मानव सेवा को अपना मूलमंत्र मानकर कार्य करता है। रेडक्रॉस का नाम लेते ही सबसे पहले मन में दीनदुखियों और पीड़ितों की सेवा करने वाली तस्वीर उभर कर आ जाती है। रेडक्रॉस सोसायटी ने पूरे विश्व में प्राकृतिक आपदाओं और युद्ध इत्यादि के समय सेवा कर मानवीय सेवा भावना का अतुलनीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। इस अवसर पर चेयरमैन सोनमणि बोरा, राज्यपाल के विधि सलाहकार आरके गुप्ता, सचिव प्रदीप साहू उपस्थित रहे। जिले में तात्कालिक कलेक्टर एवं अध्यक्ष केएल चौहान, कलेक्टर एवं अध्यक्ष चंदन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सचिव डॉ. जेएल उइके के दिशानिर्देशन व जिला संगठक पवन सेन के नेतृत्व में वालिंटियर्स, जूनियर एवं युथ काउंसलर्स ने उत्कृष्ट कार्य कर राज्य में जिले का नाम रौशन किया है। जिले से कुल 13 स्वयंसेवक एवं अधिकारी का चयन किया गया है। कोविड-19 महामारी के सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए शेष बचे श्रेष्ठ जिला वॉलिंटियर को जिला स्तर पर राज्यपाल अवार्ड के लिए चयनित जिला स्तरीय वालिंटियर्स अनुपम जोफर, प्रकाश पोद्दार, टीकेश्वर सिंह ठाकुर, विजय राय, संजय वस्त्रकार, प्रदीप सेन, राजेश शर्मा, उत्तम मिश्रा, गोपेन्द्र बोरकर को जिले में कलेक्टर एवं अध्यक्ष के द्वारा प्रशस्ति पत्र, स्मृतिचिह्न से सम्मानित किया जायेगा।
राज्य बनने के बाद पहली बार रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा राज्यपाल महोदय के विशेष घोषणा पर राज्य स्तरीय राज्यपाल पुरस्कार का आयोजन किया गया। इस बीच राज्यपाल ने कुछ जिलों के रिलीफ मैटेरियल जिले के आवश्यकतानुसार झंडी दिखाकर रवाना किया। यह आयोजन प्रतिवर्ष वालिंटियर्स, विद्यालय एवं महाविद्यालय स्तर पर काउंसलर एवं स्वयंसेवकों के द्वारा किए गए कार्य अवलोकन और विपदा में भागीदारी के लिए प्रतिवर्ष राज्यपाल पुरस्कार का आयोजन किए जाएंगे।
वालिंटियर्स को राज्यपाल अवार्ड से सम्मानित होने पर कलेक्टर एवं अध्यक्ष चंदन कुमार, उपाध्यक्ष सीईओ संजय कन्नौजे जिला पंचायत, पुलिस अधीक्षक एमआर अहिरे, जिला शिक्षा अधिकारी एवं अध्यक्ष राकेश पांडे जुनियर रेडक्रास, ध्रुव सहायक आयुक्त, उमाशंकर बंदे अनुविभागीय अधिकारी, सहायक संचालक लक्ष्मण कावड़े, नवीन सिन्हा, प्राचार्य कृपाराम ध्रुव, बीईओ भुवन जैन, संजय ठाकुर, आरपीएस ठाकुर, ममता गोस्वामी, युथ प्रभारी सुनील साहू, राज भारती, मोहन सेनापति, एएसआर मूर्ति, मोहन राव मुर्ति, करूणा वैद्य, अनुप शर्मा, अनिल चंदेल, सदेसिंह कोमरे, राजेन्द्र आर्ची, हेमंत श्रीवास्तव, घसिया राम साहू, फरजाना शेखानी, नंद अटभैय्या, लक्ष्मीकांत साहू, संपत नेताम, खेमनारायण शर्मा ने शुभकामनाएं दी।

लाइव भारत 36 न्यूज़ कांकेर से विनोद साहु

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button