कांकेर

कलेक्टर ने किया स्टुडेन्ट हेल्प लाईन कक्ष का निरीक्षण

कलेक्टर चन्दन कुमार के मार्गदर्शन में जिले के हाईस्कूल परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थियों के लिए अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान विषयों के लिए 08 अप्रैल से ‘‘स्टुडेन्ट हेल्प लाईन’’ प्रारंभ की गई है, जिसके लिए शासकीय नरहरदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्टुडेन्ट हेल्प लाईन कक्ष बनाया गया है, जिसे प्रातः 09 बजे से शाम 07 बजे तक संचालित की जाएगी।
कलेक्टर ने स्टुडेन्ट हेल्प लाईन कक्ष का निरीक्षण करते हुये दो दिवस में कक्षा बारहवीं के सभी विषयों के लिए विषय शिक्षकों की टीम तैयार कर हेल्प लाईन के माध्यम से उनके विषयगत शंकाओं का निराकरण कराने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिये। अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान विषयों के लिए पृथक-पृथक हेल्पलाईन नंबर जारी किया किया गया है, जिसमें गणित के लिए 8109516776, अंग्रेजी के लिए 8109516775 और विज्ञान के लिए 8602516778 पर विद्यार्थी निर्धारित समय में अपने प्रश्नों के उत्तर काल, विडियो काल, वाट्सएप के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। ‘‘स्टुडेन्ट हेल्प लाईन’’ के मानिटरिंग के लिए प्राचार्य श्रीमती रचना श्रीवास्तव को नोडल अधिकारी बनाया गया है। गणित विषय के लिए रोशन वर्मा, यशवंत जैन, नंदकिशोर सोनी, रूखमणी अयर, कल्पना घृतलहरे, प्रसून जैन तथा अंगे्रजी विषय के लिए रविना राजपूत, स्वाती मलिक, मंजू दीवान, कमलेश निषाद, चन्द्रशेखर साहू, रविप्रकाश मिश्रा और विज्ञान विषय के लिए हीना देशमुख, पूजा शर्मा, टिकाराम साहू, बृजलाल साहू, भारती अटभैया, ओकार जैन की सेवाएं ली जा रही है। स्टुडेन्ट हेल्प लाईन में विषय विशेषज्ञों के द्वारा विद्यार्थियांे को आनलाईन प्रश्नों को बोर्ड पर भी समझाने की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए टेकनिकल स्पोर्ट हेतु रेवेन्द्र पुरी गोस्वामी, नम्रता यदु तथा गिरिश मंडावी की सेवाएं ली जा रही है।

Reported by Vinod Kumar sahu

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button