जांजगीर-चांपा

रेंगालपाली ग्राम पंचायत के शासकीय व कोटवारी भूमि पर हजारों ट्रिप बालू अवैध रूप से डंप किया गया है जिससे शासन प्रशासन मौन

रायगढ़ जिले से लगा हुआ व ओडिशा बॉर्डर पर स्थित ग्राम पंचायत रेंगालपाली में जब हमारी टीम पहुंची तो यहाँ का नजारा देख हैरान हो गए और देखते देखते पूरे नदी किनारे स्थित शासकीय भूमि और कोटवार भूमि पर एक ही स्थान पर नहीं बल्कि लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर के दायरे में हजारों ट्रिप बालू खनन पर डम्पिंग किया हुआ पाया गया। ग्राम पंचायत के सरपंच का कथन……………………….. जब इस मामले पर हमारे प्रतिनिधि के द्वारा सरपंच से दूरभाष से सम्पर्क कर पूछने पर उनके द्वारा साफ साफ कहा गया कि मुझे इस संबंध में कुछ भी जानकारी नहीं है और न ही इस बालू को किसने डंप करके रखा है पूछने पर सरपंच बोले कि मुझे नहीं मालूम किसकी है।। ग्राम पंचायत सचिव का कथन…………….. इस संबंध में जब सचिव से संपर्क किया गया तो उनके द्वारा भी सरपंच के जैसे ही जवाब दिया गया कि मुझे नहीं मालूम है ये बालू किसका है और कब से यहाँ डंप करके रखा गया है।जब हमारे संवाददाता ने सचिव से पूछा कि आप शासकीय सेवक होने के बावजूद जानकारी नहीं दे रहे हैं और जानबूझकर छुपा रहे हैं जबकि ये मामला सामने से ही स्पष्ट दिखाई दे रहा है कहीं इस माफियाओं के खेल में आपका भी हाथ तो नहीं है।इस बात पर सचिव महोदय मोबाइल फोन काट दिये।। इस दौरान हमारे प्रतिनिधियों के द्वारा आसपास के लोगों से पूछताछ करने से आश्चर्यजनक तथ्य सामने आया जिसे जान सुनकर हम सभी चौंक गए।आखिर जिस सरपंच के द्वारा बताया गया था कि मुझे कुछ भी मालूम नहीं है दरअसल यह सारा खेल सरपंच के ही परिवार के लोगों का किया गया माफियाराज है जो वो एक लम्बे अरसे से बालू खनन कर लारा एन टी पी सी में खपाया जाता है।कुछ जानकारी ऐसी भी मिली है जिसमें सफेदपोश नेताओं का नाम भी दबे जुबान सुनने में आया है जिसकी मदद शासकीय पदों पर बैठे अधिकारियों की मेहरबानी से ही सारा गोरखधंधा का खेल खेला जा रहा है। लोगों के जहन में सुलगते सवाल..………………….जब इतनी बड़ी मात्रा में खनिजों का दोहन कर खनन माफियाओ द्वारा काला धंधा किया जा रहा है इसके बावजूद शासन प्रशासन अपनी आँखें खुली करके क्यों सोने की बात कर रही है ये आने वाले समय पर ही पता चल पायेगा कि आखिरकार इस खेल में कौन कौन से खिलाड़ी और कोच हैं

लाइव भारत 36 न्यूज़ से गजपती सारथी के रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button