कोरबा

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी कि जयंती समरसता भवन बरपाली में मनाई गई…!!युवा कांग्रेस एवं ब्लाक कमेटी के तत्वधान में…!!

बरपाली: समरसता भवन में अहिंसा के पुजारी व राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती सादगी व हर्षोल्लाष के साथ मनाई गई कांग्रेसियो ने सर्वप्रथम उनकी छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देकर गाँधी/शास्त्री को याद किया।पूर्व विधायक श्री श्याम लाल कँवर जी ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डाला और कहा कि आज ही के दिन दो महान युग परुष का जन्म हुआ जिन्हें बापू और शास्त्री के नाम से जाना जाता है इन महान पुरुषों ने अंग्रेजी ताकतों के खिलाफ सत्य औऱ अहिंसा को हथियार बनाकर कर देश छोड़ने पर मजबूर किया।गाँधी जी का जन्म गुजरात के पोरबंदर में हुआ था और वाराणसी के छोटे से गांव में एक शिक्षक परिवार में लाल बहादुर शास्त्री जी का जन्म हुआ वह देश के दूसरे प्रधानमंत्री थे भारत को आजादी दिलाने और भारत के भविष्य का निर्माण करने में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका थी।

ब्लाक अध्यक्ष श्रीमति हरकुमारी बिंझवार ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते बताया कि गांधी/शास्त्री उस युग के महान नेता थे जिन्होंने देश की आज़ादी में अहम भूमिका अदा की।कार्यक्रम में जिला सयुक्त महामन्त्री रेवाराम चन्द्रवंशी,जिला सचिव राजू खत्री,युवा कांग्रेस अध्यक्ष निरंजन श्रीवास,वरिष्ट कांग्रेसी के.के.जायसवाल,डोरे लाल सोनी,संतोषी सोनी,सभापति महिला बाल विकास देवी बाई राजवाड़े,बुटकु सिंह सिदार,सम्वत कैवर्त कृष्णा राजपूत,गोपाल दुबे,धरम राज अग्रवाल,सुनील गुप्ता,मनदीप शर्मा,सुमित राज,तुलेश गोस्वामी,गोपाल श्रीवास,प्रकाश महंत,रामकुमार कँवर,बोधन चौहान,मिडिया प्रभारी रामकुमार चौहान,राकेश रजक,हरिचरण,विरेन्द्र,समित,चंद्र कुमार,दीपेश साहू,संतोष दास,केशर,जितेंद्र,कृषणा दास,हरीश,अमन,विनय,किशन,श्याम सुंदर,दया शंकर,उदय,अज्जु दास,अर्जुन केवट,प्रदीप चौहान,विशुन राम,भुवनेश्वर,सनत बाबा,जिला,ब्लॉक,जोन,सेक्टर,बूथ के पदाधिकारीगण सेवादल,युवक कांग्रेस,महिला कांग्रेस,एनएसयूआई सहित अन्य मोर्चा/प्रकोष्ठ/वरिष्ठ कांग्रेसी व कार्यकर्तागण उपस्थित थे।


संवादाता बोधन चौहान लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल कोरबा करतला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button