कोरबा


छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर युनियन करतला इकाई पत्रकार संगठन द्वारा फ्रंट लाइन वारियर्स का स्वल्पाहार सैनिटाइजर हैंडवाश किया वितरण लवेद बॉर्डर पर पहुंचकर पुलिस जवानों जवानों के जस्बे को किया सलाम

कोरबा:- छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के प्रदेश सह-सचिव नीलम पंडवार एवं कोरबा जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा के मार्गदर्शन पर करतला इकाई के सदस्यों द्वारा कोरबा जांजगीर सीमावर्ती ग्राम लबेद में फ्रंटलाइन वारियर्स को सूखा स्वल्पाहार,मास्क,सैनिटाइजर एवं हैंडवाश का वितरण किया गया


वैश्विक महामारी करोना आज पूरे भारत में फैला हुआ है जिसका दूसरा लहर से पूरा देश चपेट में है। कोरोनावायरस की चैन को तोड़ने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार समय-समय पर लॉकडाउन कर राज्य एवं जिले की सीमाओं को पूरी तरह से सील किया जाता है


पिछले 1वर्ष से फ्रंटलाइन वारियर्स के रूप में पुलिस प्रशासन स्वास्थ्य विभाग आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं मितानिन बहनों ने लगातार शहरों से लेकर गांव में अपनी कार्यों पर बेशर्त कार्य कर रहे हैं जो इस खतरनाक वायरस के बीच काम करने वाले फ्रंटलाइन वारियर्स के लिए आज पत्रकार संगठन छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन कोरबा के करतला इकाई के सदस्यों ने उनकी जज्बे को सलाम करते हुए। कोरबा-जांजगीर सीमा पर तैनात पुलिस जवानों, स्वास्थ्य विभाग एवं मितानिन बहनों को सूखा स्वल्पाहार,मास्क,सैनिटाइजर एवं हैंडवास का वितरण किया गया


छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन करतला इकाई की अध्यक्ष सरोज रात्रे ने कहा कि संगठन के प्रदेश एवं जिला पदाधिकारियों के मार्गदर्शन से आज फ्रंटलाइन वारियर्स को करतला इकाई की तरफ से उनकी जज्बे को सलाम करते हुए हम उनके हर संभवतः सहयोग करने के लिए हमारा संगठन हमेशा ही तैयार रहेगा और आने वाले समय पर हम शासन प्रशासन के सहयोग के साथ के लिए तैयार हैं।
फ्रंटलाइन वारियर्स को हो रही समस्याओं पर भी बात की गई स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के मितानिन बहनों ने पत्रकारों द्वारा इस कार्य को सराहनीय बताते हुए धन्यवाद दिए और कहा कि इस प्रकार के कार्यों से हम सभी फ्रंटलाइन मैं कार्य करने वाले शासन प्रशासन स्वास्थ्य विभाग पुलिस विभाग की कर्मचारियों का हौसला बुलंद होता है जिससे उनके कार्यों में एक प्रकार की ऊर्जा का संचार होता है की इस कड़ी धूप में भी हमारे कार्यों का सम्मान किया जा रहा है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत लबेद के सरपंच चैतीन बाई सिदार स्वास्थ्य विभाग की टीम डॉ कोमलप्रसाद राठौर पुलिस जवान,राजू लहरे ,मोतिगोपाल एवं

छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के करतला इकाई के
अध्यक्ष सरोज रात्रे उपाध्यक्ष बोधन चौहान सचिव फलेश पांडेय सदस्य नीलकुमार पटेल सुकनन्दन कश्यप धनन्जय जांगड़े अजय पप्पू अशोक रात्रे एवं सन्तराम उपस्थित रहें


संवाददाता बोधन चौहान लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल कोरबा की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button