कोरबा

जिला कोरबा कमलेश कुर्रे उपाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी अनुसूचित जाति विभाग कोरबा

(ग्रामीण) एवं महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हरदी बाजार जिला कोरबा ने सभी से अनुरोध किया है
अपील / अनुरोध
स्नेही स्वजन


आशा है कि ईश्वर के आशीर्वाद से आप सभी कुशल और स्वस्थ्य होंगे l कोरोना महामारी के संक्रमण से निपटने के लिए हम सभी की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है l आज महामारी से बचने के लिए प्रदेश एवं देश के सभी नागरिकों को एकजुट होकर अपने कर्तव्य एवं मूल्यों को निभाना है तभी हम इस महामारी पर विजय प्राप्त कर सकते है l
मुझे ऐसा लगता है कि हम कोविड से बहुत अधिक भयभीत हो गए है जिसकी वजह से अवसाद की स्थिति निर्मित होती है और व्यक्ति गम्भीर रूप से पीड़ित हो जाता है l मेरा ऐसा मानना है कि कोविड से भयभीत न हो मुकाबला करें और आत्मबल एवं संयम रखे सकारात्मक भाव रखे,अपने लिए अपने परिवार के लिए ,पड़ोसियों , मित्रों के लिए ,प्रदेश एवं देश के लिए अच्छा सोचें अपने ईश्वर पर भरोसा रखें वह जो भी करेंगे हमारे अच्छे के लिए होगा l हमने महामारी को हल्के रूप मेे लेकर कोविड प्रोटोकाल , कोविड बिहेवियर जो कि समय समय पर चिकित्सा वैज्ञानिकों के परामर्श से सरकार द्वारा जारी किए गए है उनका पालन करना छोड़ दिया था जिसके परिणाम स्वरूप आज यह भयावह स्थिति आ गई है l
चिकित्सकों ,मनोवैज्ञानिकों ,आध्यात्मिक गुरुओं, शासन द्वारा बताए जा रहे उपायों का पालन करें l हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति ,योग,व्यायाम,आहार,विहार,दिनचर्या,का पालन करें तो निश्चित रूप से हम इस महामारी से मुक्ति पा सकते है l अच्छी बात यह है कि संक्रमण से बचने के लिए टीकाकरण प्रारम्भ हो चुका है किन्तु जागरूकता का अभाव है l टीकाकरण ब्रम्हास्त्र है इसके लिए भी लोगों को जागरूक करने करने की आवश्यकता है l वर्तमान परिस्थितियों में “दो गज दूरी मास्क है जरूरी “ एवं दवाई भी और कड़ाई भी का नारा कारगर साबित है इसी आशा एवं विश्वास के साथ की कुछ समय मेे परिस्थिति बदलेगी और सब कुछ ठीक होगा
कोरोना से डरो नहीं उससे लड़ो l
वैक्सीन लगाओ जीवन बचाओ


लाइव भारत 36 संवाददाता बोधन चौहान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button