बिलासपुर

अरपा बचाओ संघर्ष में वर्तमान विधायक शैलेश का कोई योगदान नही रहा,उनकी रुचि राजनीतिक जीवन मे प्रवेश के बाद हुई

अरपा बचाओ संघर्ष में वर्तमान विधायक शैलेश का कोई योगदान नही रहा,उनकी रुचि राजनीतिक जीवन मे प्रवेश के बाद हुई?

अरपा के लिये संघर्ष जनता के साथ शहर के नेताओ एवं समाजिक संगठनों ,साहित्यकारों,बुद्धिजीवीयों ने किया।

मुख्यमंत्री भुपेश बघेल का बिलासपुर के प्रति प्रेम ने अरपा में बैराज ओर एनीकट की योजना जमीनी हकीकत में बदली।

बिलासपुर -: अरपा हमेशा से बिलासपुर की शान रही है जिसे बचाने के लिए समय समय पर सामाजिक संगठनों,साहित्यकारो और शहर के नेताओं ने हमेशा मांग उठाई ये संघर्ष कई वर्षो तक लड़ने के बाद वर्तमान मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने पूरा करके बिलासपुर की जनता को सौगात दी ।
छत्तीसगढ़ के प्रथम मुख्यमंत्री अजीत जोगी का भी बिलासपुर से असीम लगाव रहा है उन्होंने बिलासपुर के लिए जो करना चाहा उसमे अरपा का विकास उनकी प्रथम योजनाओं में शामिल रहा है उनकी भी योजना थी कि अरपा में पानी हमेशा रहे लेकिन ये योजना उनके जाते ही कागज में दब कर रह गई फिर भाजपा की सरकार आई उसमे कदावर नेता स्व. श्री लखीराम जी अग्रवाल के पुत्र अमर अग्रवाल बिलासपुर से विधायक थे और उन्हें मंत्री पद दिया गया उनकी भी सोच रही कि अरपा में पानी रहे इन्होंने तो इससे भी आगे बढ़ कर टेम्स नदी जैसा स्वरूप अरपा को करने तक कि कल्पना कर ली थी लेकिन ये योजना भी 15 वर्षो तक सिर्फ कागज में ही रही कभी भी जमीनी हकीकत में उतर नही पाई । लेकिन बिलासपुर की जनता का संघर्ष जारी रहा शहर की जनता उसमे शामिल नेता,साहित्यकार, कलाकार, बुद्धिजीवी,समाजिक संगठन सबने अपना अपना मोर्चा संभाल कर रखा कि एक न एक दिन उनकी अरपा मइया में पानी हमेशा भरा हुआ रहेगा

और शहर की सुंदरता और बढ़ जायेगी और वो दिन आया और प्रदेश में भुपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार छत्तीसगढ़ में बनी। यहाँ में ये भी बताना चाहूंगा कि भुपेश बघेल जी का भी बिलासपुर से बड़ा लगाव रहा है उसका सिर्फ एक ही कारण है शहर का युवा मिलनसार नेता अटल श्रीवास्तव संघर्ष के समय का साथी कहे या उनका छोटा भाई कंधे से कंधा मिलाकर उस समय यदि कोई भुपेश बघेल जी के साथ खड़ा था तो वो अटल श्रीवास्तव और उनकी पूरी टीम और हमेशा अरपा को लेकर चली चर्चा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के दिमाग मे रही और सरकार बनते ही बिना मांगे उन्होंने 2019 नवम्बर को बिलासपुर सरकंडा स्थित खेल मैदान में ही उन्होंने अरपा के विकास के लिए बैराज की घोषणा जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे के सामने कर दी और उन्होंने मंत्री जी से भी कहा अरपा के लिए जल्द से जल्द कार्य योजना बनाये तभी अटल श्रीवास्तव ने बिलासपुर की जनता एवं संगठन की तरफ से भुपेश बघेल जी का आभार व्यक्त किया कि अरपा के लिए ये सौगात दे कर बिलासपुर के विकास की ओर आगे बढ़ाने के लिए आपका ये कार्य हमेशा यादगार रहेगा । उसके पश्चात जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने उच्चाधिकारियों से अरपा पर कार्य योजना बनाने को कहा और अरपा पर बैराज एवं एनीकट हेतु कार्ययोजना बनी बजट पास किया गया और आज वो जमीनी हकीकत बदलते हुए दिखाई भी दे रहा है । बिलासपुर के जनता की ये लड़ाई अब जीत में बदलती हुई नजर आ रही है इन सब संघर्ष में वर्तमान विधायक शैलेश का कोई योगदान नही रहा क्योंकि बिलासपुर से उनका लगाव राजनीतिक जीवन मे आने के बाद हुआ और वो विधानसभा चुनाव के समय ही राजनीतिक जीवन में प्रवेश किये लेकिन वे अभी बिलासपुर की जनता को ऐसा बताने का प्रयास करते रहे है कि उन्ही ने अरपा के लिए संघर्ष करके बैराज,एनीकट की मांग पूरी की है और अरपा के लिए उन्ही ने संघर्ष किया है?

Admin by reported

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button