नवाखाई महापर्व मनाया गया।

ग्राम घुटकेल (बोराई) में बुधवार को आदिवासी गोंड समाज ने पारंपरिक (पुनाग तिंदाग पंडुम) नवाखाई महापर्व त्यौहार मनाया , अपने पुरखा कुलदेवता को नई फसल के आगमन पर धान की नई बाली को सर्वप्रथम अपने पुरखा को अर्पित कर त्यौहार मनाया । जिसमे प्रमुख (ठाकुर) हरिदयाल समरथ,(गांयता) माहरूराम समरथ,(पटेल) मंगाऊ मरकाम, ,(अध्यक्ष) सूनाराम समरथ , (बुडादेवपुजारी)दयानिधी समरथ,गंगाराम समरथ, निर्गुण समरथ, बीजू मरकाम,इतवारी मरकाम,उदे समरथ, यशवंत समरथ , सुभास नेताम, खिलेश समरथ,जसवंत समरथ , अमृत समरथ , गुलचंद नेताम,एवम समस्त गोंड समाज उपस्थित थे।

शुभम सौरभ साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ धमतरी 8305354275

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button