छत्तीसगढ़ी नृत्य की प्रस्तुतियों के साथ हुआ राज्यस्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन मुख्य अतिथि श्री यादव ने की मेजबान जिला और जिला प्रशासन की सराहना

21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2021 का चार दिवसीय आयोजन 13 सितम्बर से मेजबान जिला धमतरी में किया गया, जिसका आज रंगारंग छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियों के साथ समापन हुआ। इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव छ.ग. शासन स्कूल शिक्षा विभाग श्री द्वारिकाधीश यादव उपस्थित थे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव ने की। उनके साथ कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा, विशिष्ट अतिथि के तौर पर महापौर श्री विजय देवांगन तथा वरिष्ठ नागरिक श्री शरद लोहाणा ने मंच साझा किया।
स्थानीय डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के एकलव्य खेल परिसर में आज दोपहर को आयोजित समापन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री यादव ने मेजबान रायपुर संभाग के धमतरी जिला एवं आयोजनकर्ता जिला प्रशासन की सराहना करते हुए कहा कि भारी बारिश होने के बाद भी धैर्य और उच्च मनोबल के साथ निर्बाध ढंग से अपने दायित्वों का निर्वहन किया। उन्होंने आगे कहा कि हार-जीत खेल का हिस्सा है। विजयी प्रतिभागी अपने हुनर को और आगे ले जाएं और असफल प्रतिभागी अपनी कमियों को दूर करते हुए उसे बेहतर दिशा देने की कोशिश करें। श्री यादव ने इसमें शामिल सभी खिलाड़ियों के अनुशासन की प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं सिहावा विधायक डॉ. ध्रुव ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह जीत उनका आखिरी पड़ाव नहीं है, अपितु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ओलम्पिक खेलों में भी उन्हें अपनी प्रतिभाओं का लोहा मनवाना है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को धमतरी जिले के अनुशासन की सीख एवं अनुभव साथ लेकर जाने का आव्हान किया। इसके पहले, प्रतियोगिता में सम्मिलित रहे पांचों सम्भागों के प्रतिभागियों ने आकर्षक मार्कपास्ट किया, जिसकी सलामी मुख्य अतिथि द्वारा ली गई।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. रजनी नेल्सन ने प्रतियोगिता के आयोजन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा 21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता-2021 का शुभारम्भ 13 सितम्बर से किया गया, जिसका आज समापन हुआ। उन्होंने बताया कि इसमें प्रदेश के 5 खेल संभाग बिलासपुर, सरगुजा, दुर्ग, बस्तर सहित मेजबान रायपुर संभाग के 850 खिलाड़ी और 150 कोच, मैनेजर शामिल हुए, जिसमें सुपर सेवन क्रिकेट 19 वर्ष बालक एवं बालिका, नेटबॉल 14, 17 एवं 19 वर्ष बालक व बालिका, कुश्ती फ्री स्टाइल 14, 17 एवं 19 वर्ष बालक व बालिका तथा कुश्ती ग्रीको रोमन 17, 19 वर्ष बालक की प्रतियोगिता शामिल थी। इसके लिए सामुदायिक भवन, मिनी स्टेडियम रूद्री, मेनोनाइट इंग्लिश स्कूल सहित एकलव्य खेल परिसर में क्रीड़ा स्थल बनाए गए थे तथा सभी खिलाड़ियों व कोच के लिए आवास एवं यातायात की व्यवस्था की गई थी। समापन समारोह में अतिथियों के उद्बोधन के उपरांत राज्य क्रीड़ा प्रतियोगिता के प्रतीक ध्वज को उतारकर मुख्य अतिथि के द्वारा चारदिवसीय प्रतियोगिता के समापन की घोषणा की गई। इसके पहले नगर के विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों के द्वारा छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक नृत्यों का आकर्षक प्रस्तुतिकरण किया गया, जिसमें सुआ, करमा, रीलो, छेरछेरा जैसे पाम्परिक पर्वों व नृत्यों की शानदार पेशकश की गई।

ओवरऑल सिरमौर बना मेजबान रायपुर संभाग

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर संभाग ने लहराया परचम

21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता के चार दिवसीय आयोजन का आज समापन हुआ, जिसमें सुपर सेवन क्रिकेट, नेटबॉल एवं कुश्ती (फ्रीस्टाइल एवं ग्रीकोरोमन) की प्रतियोगिता आयोजित की गई। आज समापन अवसर पर प्रतियोगिता के विजेता संभागों की घोषणा की गई, जिसमें मेजबान रायपुर संभाग को ओवरऑल विजेता घोषित किया गया। रायपुर संभाग नेटबॉल प्रतियोगिता में 14, 17 एवं 19 तीनों आयुवर्ग के बालक एवं बालिका में विजयी रहकर सिरमौर बना, जबकि दुर्ग व बिलासपुर संभाग के खिलाड़ियों ने भी इन खेल प्रतियोगिताओं में अपनी प्रभावी छाप छोड़ी। सभी विजयी खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि श्री द्वारिकाधीश यादव संसदीय सचिव स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पदक एवं शील्ड प्रदान किए गए। इस अवसर पर मध्यक्षेत्र विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा, महापौर नगरपालिक निगम धमतरी श्री विजय देवांगन सहित वरिष्ठ नागरिक श्री शरद लोहाणा उपस्थित थे।
21वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता आज समापन अवसर पर अंतिम परिणामों की घोषणा की गई, जिसमें नेटबॉल 14 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर रायपुर संभाग, दूसरा दुर्ग और तीसरा बिलासपुर संभाग रहा। इसी तरह बालिका वर्ग (14 वर्ष) में प्रथम रायपुर, द्वितीय बिलासपुर और तृतीय स्थान दुर्ग संभाग ने प्राप्त किया। नेटबॉल 17 वर्ष बालक वर्ग में भी प्रथम स्थान पर रायपुर संभाग रहा, जबकि द्वितीय बिलासपुर, तृतीय दुर्ग संभाग तो बालिका वर्ग (17 वर्ष) में पहला रायपुर संभाग, दूसरा बिलासपुर और तीसरा स्थान बस्तर संभाग को मिला। इसी खेल में 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम रायपुर, द्वितीय बिलासपुर, तृतीय दुर्ग संभाग और बालिका वर्ग (19 वर्ष) में प्रथम रायपुर, द्वितीय बिलासपुर और तृतीय स्थान पर दुर्ग संभाग रहा। इसी तरह सुपर सेवन क्रिकेट 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम स्थान पर दुर्ग, दूसरे स्थान पर बिलासपुर और तीसरे स्थान पर रायपुर जिले ने परचम लहराया, जबकि बालिका वर्ग 19 वर्ष में प्रथम स्थान पर दुर्ग, द्वितीय बिलासपुर और तृतीय स्थान पर रायपुर संभाग को विजयी घोषित किया गया।
इसी प्रकार कुश्ती फ्री-स्टाइल 14 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम रायपुर संभाग, दूसरा बिलासपुर और तीसरा स्थान दुर्ग संभाग ने प्राप्त किया, तो बालिका वर्ग (14 वर्ष) में प्रथम रायपुर, द्वितीय दुर्ग और तृतीय स्थान पर बस्तर संभाग रहा। इसी खेल में 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम रायपुर, द्वितीय बिलासपुर, तृतीय दुर्ग संभाग रहा, जबकि बालिका वर्ग (17 वर्ष) में प्रथम रायपुर संभाग, द्वितीय दुर्ग और तृतीय बिलासपुर संभाग रहा। इसी तरह कुश्ती ग्रीको-रोमन के 17 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम रायपुर, द्वितीय दुर्ग और तृतीय बस्तर जोन रहा। वहीं 19 वर्ष बालक वर्ग में प्रथम बिलासपुर, द्वितीय रायपुर और तृतीय स्थान पर दुर्ग जोन रहा। मंचस्थ अतिथियों ने सभी विजेता खिलाड़ियों एवं उनके कोच को अपनी शुभकामनाएं देते हुए आगे भी उत्कृष्ट प्रतिभा का प्रदर्शन करने का आव्हान किया।

शुभम सौरभ साहू लाइव भारत 36 न्यूज़ धमतरी 8305354275

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button