हत्या कर शव को नहर के पानी में फेंकने वाले छह आरोपी कुछ घंटे के भीतर गिरफ्तार

जिला जांजगीर चांपा थाना शक्ति अन्तर्गत का अपराध क्रमांक 291 /2021 धारा 147,148,149,302 ,201भादवि आरोपी का नाम (1) प्रदीप कुमार चौहान संतोष कुमार चौहान उम्र 23 वर्ष
(2) पोखराज पटेल पिता चंद्रकांत पटेल उम्र 21 वर्ष(3) प्रकाश सिंह सिदार पिता बेदराम शिकार उम्र 22 वर्ष(4) सागर पटेल पिता चंद्रकांत पटेल उम्र 18 वर्ष 08माह(5) सूरज कुमार यादव पिता सीताराम यादव उम्र 18 वर्ष 07 माह (6) गणराज कुमार सिंह पिता स्वर्गीय डमरू राम सिदार उम्र 23 वर्ष सभी साकिनान जगदल्ली थाना शक्ति जिला जांजगीर चांम्पा (छ.ग)
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है प्रार्थी मोहनलाल पटेल पिता साहसराम उम्र 40 वर्ष साकिन जाजंग की थाना शक्ति जिला जांजगीर चांपा छ.ग. थाना उपस्थित आकाश रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 12 09 2012 के 10:00 बजे इसका लड़का गंगाराम पटेल उम्र 20 वर्ष घूमने कहीं बाहर निकला था शाम करीबन 6:00 बजे गांव का बडू यादव ने प्रार्थी को बताएं कि तुम्हारे लड़के को टोहिलाडीह मैं कुछ लड़के लोग मारपीट कर रहे थे तब प्रार्थी वहां गया तो वह लड़का नहीं मिला तो शक्ति की ओर खोजने जाने लगा रास्ते में डोडकी की नहर के पास कुछ लोग खड़े थे वहीं पर प्रार्थी भी करीब 6:30 बजे जाकर देखा तो इसके लड़का गंगाराम पटेल का नहर के पानी में शव पड़ा हुआ था बदन में चाकू जैसे हथियार से मारने व रेतने तथा डंडे से मारने का निशान था प्रार्थी ने बताया कि पिछले साल गर्मी के समय तथा पिछले महीने में भी जगदल्ली के सरपंच का लड़का प्रदीप चौहान एवं उनके साथियों द्वारा मेरा लड़का गंगाराम पटेल को लड़ाई झगड़ा करने एवं जान से मारने की धमकी दिया गया था कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया जिस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जांजगीर चांपा(भ.पु से) विवेक शुक्ला अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा तथा अनुभवी अधिकारी( पुलिस) शक्ति मो.तस्लीम आरिफ़ खान के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु निर्देशक देने पर उनके मार्गदर्शन पर टीम बनाकर रवाना हुआ प्रकरण में विवेचना के दौरान दौरान(1) प्रदीप कुमार चौहान पिता संतोष कुमार चौहान उम्र 23 वर्ष (2) पोखराज पटेल पिता चंद्रकांत पटेल उम्र 21 वर्ष (3) प्रकाश सिंह सिदार पिता बेदराम सिदार उम्र 22 वर्ष (4) सागर पटेल पिता चंद्रकांत पटेल उम्र 18 वर्ष 08माह (5) सूरज कुमार यादव पिता सीताराम यादव उम्र 18 वर्ष 07माह (6) गणराज कुमार सिदार पिता स्वः डमरु राम सिदार उम्र 23 वर्ष सभी साकिनान जगदल्ली थाना शक्ति जिला जांजगीर चांपा(छ.ग.) को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर अपराध घटित करना शिकार कर बताएं कि करीबन 8-9 माह पूर्व ग्राम जाजंग का गंगाराम पटेल अपने दोस्तों के साथ मोटर सायकल से कहीं से पिकनिक मना कर जगदल्ली आए थे गंगाराम पटेल एवं उसके दोस्त लोग शराब पिए हुए थे जो हम लोग को देख कर रास्ते से क्यों नहीं आते हो कहकर गाली गलौच किए थे उसी समय से गंगाराम पटेल हम लोग से दुश्मनी रखता था और बीच-बीच में हम लोग को मारने की धमकी देता रहता था एवं 2 दिन पूर्व गंगाराम पटेल फोन से मेरे दोस्त सागर पटेल को जान से मारने की धमकी दिया था हम सभी मिलकर दिनांक 12 09 2021 को गंगाराम पटेल को ढूंढते हुए टोहिलाडीह ने मारपीट किए एवं उससे हमारे दो मो सा. मैं बैठाकर डोडकी के पास ले जाकर जान से मारने नियत से वहां पर बेशराम के डंडे तोड़कर मारपीट किए एवं एक चाकू से प्रदीप चौहान द्वारा उसके गले को रेतकर उसके पेट पर भोक दिया जिससे उनकी मृत्यु हो गई तथा साक्ष्य छुपाने की लिए उसके शव को नहर के पानी में फेंक दिना बताएं एवं आरोपी प्रदीप चौहान के द्वारा पेश करने पर घटना प्रयुक्त एक नग चाकू प्रकाश सिदार एवं गणराज सिदार के द्वारा घटना में प्रयुक्त 1-1नग बेशराम का डंण्डा पोखराज पटेल एवं सागर पटेल द्वारा घटना में प्रयुक्त1-1 मोटरसाइकिल तथा सूरज यादव के द्वारा गंगाराम सोने का लॉकेट बरामद करने पर समक्ष गवाहन के जप्त किया गया आरोपियानों के विरुद्ध अपराध सबूत पाए जाने से दिनांक13.09.2021के कमशः12:1012:2012:3012:4012:50 13:00 बजे गिरफ्तार अपराध अजामनतीय जुर्म होने से आरोपियों को ज्यूडिशल रिमांड पर भेजा गया है उक्त कार्यवाही में निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी शक्ति उपनिरीक्षक नवीन पटेल उप निरीक्षक बीरबल राजवाड़े सउनि अभय सत्यार्थी सउनि शंकर लाल साहू सउनि मोतीलाल सूर्यवंशी आरक्षक महेंद्र राठौर राजेश साहू खगेश्वर साहू राजेंद्र कुर्रे सुरेश कुर्रे जोगेश राठौर नवधा कमार हिरेन्द्र राजपूत किशोर उराँव नान्हू राम उराँव पुष्पनाथ भगत की सराहनीय भूमिका रही

Reported by Vijay Kumar

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button