जशपुर जिला

जशपुर ब्रेकिंग: कोल्हेंझरिया सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप, कार्यवाही की माँग को लेकर उपसरपंच ने कलेक्टर को लिखा पत्र …

जशपुर।जशपुर जिले के फरसाबहार ब्लॉक अंतर्गत कोल्हें न झरिया पंचायत के सचिव के विरुद्ध उप सरपंच हरदेव प्रसाद यादव ने मोर्चा खोल दिया है, अपने समर्थकों के साथ हरदेव प्रसाद यादव ने सचिव जगेश्वर भगत के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है कलेक्टर को पत्र देते हुए उपसरपंच ने बताया की जगेश्वर भगत ग्राम पंचायत सचिव कोल्हें न झरिया दउरा16बर्षो से पदस्थ हैये अपने घर से कार्य का संपादन करता है, मुख्यालय में नहीं रहता है पंचायत के कार्यों में भारी उदासीनता एवं कर्तव्य के प्रति गंभीर नही है, इसके पदस्थ कार्यकाल2006से कई अनिमियता एवं निर्माण कार्य अधूरा पड़ा है जिसमें बिंदु वार इस प्रकार है ग्राम पंचायत की बैठक एवं ग्राम सभा का आयोजन न करना, फर्जी प्रस्ताव से आहरण एवं उसकी जानकारी सदस्यों को न देना,उसका2006से अब तक कई कार्य अधूरा, बाजार शेड मद समविकास वर्ष2006से अधूरा, आंगनबाड़ी भवन कंवर पारा स्वीकृत बर्ष2016से डोर लेबल तक अधूरा,13वे,14वे वित्त से निर्मित कई चबूतरा अधूरा, मनरेगा से निर्मित कुआ जगत बंधाई नही हुई है2016से, प्रधानमंत्री आवास के हितग्राही काआई डी बदलकर दूसरे ब्यक्ति के बैंक खाता एवं फर्जी प्रस्ताव लगाकर राशि आहरण करना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि अपात्रों को देना, पेंशन धारियों100लगभग हितग्राहियों को बर्षो से अप्राप्त है, महत्वकांक्षी योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी की भर्राशाही बिना टेंडर की दुकान से फर्जी बिल का भुगतान कर फर्जीवाड़े, वित्त वर्ष2020से प्राप्त राशि मूलभूत14वे15वे वित्त की राशि फर्जीवाड़ा, पी डी एस में पूर्ण गड़बड़ी, ये ब्यक्ति जनप्रतिनिधियएवं जनता के प्रति गंभीर नही है जिससे पूरे पंचायत के लोग परेशान एवं त्रस्त है पूर्व में इसका कई बार शिकायत की जा चुकी है, परन्तु अभी तक कुछ भी नही हुआ जिससे लोग परेशान एवं हैरान है, मामले में मांग की गईं हैं की इसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर कार्यवाही की जाय अगर कार्यवाही नही होती है तब इस्थानिय जनप्रतिनिधि एवं हितग्राही तथा ग्रामीण मिलकर2अक्टूबर गांधी जयंती के पावन अवसर से ग्राम पंचायत मुख्यालय के समक्ष भूख हड़ताल कर सत्याग्रह करने को विवश हो जाएंगे तथा

एक ही पंचायत में 16वर्ष तक अंगद की तरह पैर जमाये हुए पंचायत सचिव जगेश्वर भगत के खिलाफ उपसरपंच हरदेव प्रसाद यादव और ग्रामीणों ने खोला मोर्चा फर्जी प्रस्ताव, फर्जी आहरण की लंबी सूची तैयार उच्च स्तरीय जांच की मांग नही तो गांधी जयंती के दिन ग्राम पंचायत भवन के समझ भूख हड़ताल एवं सड़क से रायपुर से लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय तक आर पार की शिकायत हेतु तैयार जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी

गणेश राम बंजारा…..

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button