जिले के जलाशयों में 55.60 प्रतिशत औसतन जलभराव
कैचमेंट एरिया में हो रही लगातार बारिश से बांधों की स्थिति में आया सुधार


पिछले कुछ दिनों से हो रही अच्छी बारिश के चलते जिले के चारों जलाशयों में जलभराव की स्थिति में काफी सुधार आया है। वहीं जलाशयों के कैचमेंट एरिया में भी लगातार बारिश होने के बांधों में पानी की आवक मजबूत हुई है। जल संसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बांधों में आज की स्थिति में 55.60 प्रतिशत औसतन जलभराव है। इनमें रविशंकर जलाशय गंगरेल बांध में 56.20 प्रतिशत, बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव मुरूमसिल्ली जलाशय में 73 प्रतिशत, दुधावा में 39 प्रतिशत तथा सोंढूर जलाशय में 54.15 प्रतिशत जलभराव है। इस संबंध में बताया गया है कि आज दोपहर 12 बजे की स्थिति में गंगरेल जलाशय में 23127 क्यूसेक पानी, मुरूमसिल्ली में 5833, दुधावा में 3442 तथा सोंढूर जलाशय में 2458 क्यूसेक (घनमीटर प्रति सेकण्ड) पानी की आवक बनी हुई है। इस तरह रविशंकर जलाशय में 20.289 टीएमसी, मुरूमसिल्ली में 4.292 टीएमसी, दुधावा में 4.060 और सोंढूर जलाशय में 4.087 टीएमसी पानी की उपलब्धता है। कार्यपालन अभियंता जल संसाधन विभाग श्री ए.के. पालड़िया ने बताया कि कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश से इन जलाशयों में तेजी से जलभराव हो रहा है तथा पानी की आवक के आंकड़ों में वृद्धि हो रही है।

लाइव भारत 36 न्यूज़ धमतरी से शुभम सौरभ साहू 8305354275

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button