राजनांदगांव

भाजपा के नेता पहले नांदगांव के लापता विधायक का ढूढे ठिकाना- ऋषि शास्त्री

राहुल गांधी से सवाल पूछने से पहले प्रधानमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों एवं भाजपा के लापता हो चुके जनप्रतिनिधियों से शिव वर्मा पूछे सवाल

छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना से युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़ने में हुई है सफल,हर वर्ग की जनता को दिला रही है न्याय

राजनाँदगाँव:- भाजपा के नेता के बेतुके बयान पर काँग्रेस के ब्लाक महामंत्री व युवा पार्षद ऋषि शास्त्री ने सवाल चिन्ह लगया है,पार्षद ऋषि शास्त्री का कहना है की जब सारे विश्व मे कोरोना महामारी फैल जाने एवं बढ़ने के संकेत मिल चुके थे तब प्रधानमंत्री और बीजेपी के नेता चुनाव की चिंता में लगे हुए थे तब उन्हें इस बात का ख्याल क्यों नही आया कि भारत में भी कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है?

➡️जैसा कि कोरोना के सुरुआति दौर पे डब्लू एच ओ ने पहले ही बड़े देशों को महामारी सचेत किया था तभी कड़ा पूर्वानुमान नियोजन बना लेना था कई देशों में बिना किसी लॉक डाउन के भी स्थिति परिस्थिति को काबू में रखा गया परन्तु यहां ऐसा नही किया जाना ही केंद्र सरकार की नाकामी को साबित करता है।यह बीमारी विदेशों से आई है न कि हमारे देश के प्रदेशो से।
➡️ऋषि शास्त्री ने कहा कि कोरोना काल मे छत्तीसगढ़ सरकार ने पहले स्थाई रूप से सारी रणनीति बनाई कोरोना के कहर को मात देने में सफल हुए तत्पश्यात अन्य प्रदेशों में पढ़ाई, रोजी रोटी कमान गए छतीसगढ़ प्रदेश के हर वर्ग के लोगो को सुरक्षित लाने का प्रयास किया छत्तीसगढ़ पहुचे प्रवासी मजदूर की आकड़ो की माने तो कोरोना संक्रमित पोल में उन प्रदेशो की सूची शीर्ष में है जहां बीजेपी की सरकार है इस लिए इसमें दो मत की बात नही कहि जा सकती कि बीजेपी की सरकार वाले प्रदेश ने विदेश से आई बीमारी को काबू में लाने का काम उस स्तर तक नही किया जिस स्तर पर छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक स्टेज से कर रही है।

➡️साथ ही छत्तीसगढ़ सरकार कोरोना काल मे भी हर वर्ग को हर क्षेत्र में न्याय दिलाने का काम कर रही है व हर वर्ग की जनता का सहयोग सरकार को भी मिल रहा है कोरोना की स्थिति परिस्थित व जांच के मामले में भी सरकार युद्ध स्तर पर लड़ाई लड़ हर क्षेत्र में उदाहरण अन्य प्रदेशों के सामने साबित हुई है। ऐसे में भाजपा के नेता ने अपने बयान में जो सवाल काँग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी से पूछना चाहा और छत्तीसगढ़ सरकार से पूछा है वही सवाल केंद्र सरकार व बीजेपी के प्रदेश सरकारों से पूछे साथ ही अपने क्षेत्र के विधायक के ठिकाने का पता लागये साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष से जा कर यही सवाल पूछे। ऋषि शास्त्री

लाइव भारत 36 न्यूज़ से भारती वर्मा की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button