राजनांदगांव

पार्रीकला के सरपंच व पंचों ने मिलकर समिति गठन कर शराब पीना,शराब बेचना तथा जुआ चित्ती खेलने पर पूर्ण रूप से गांव में पाबंदी किया

राजनांदगांव:- ग्राम पंचायत पार्रीकला में संरपच मालती ज्ञानदाम रामटेके , उपसरपंच रंजनदास साहू , और सभी पंचो के सहयोग से पुरे गांव में स्ट्रीट लाइट लगाया गया साथ हि गाँव मे वर्षो से सभी ग्रामवासियों और न्यू यूथकलब स्ट्रीट लाईट की मांग कर रहे थे , जो आज पूरा हुआ । ग्राम पार्रीकला मे ग्राम विकास समिति का गठन भी किया गया जिसमे समस्त ग्रामवासियो के सयोग से पदाधिकारियों का चयन किया गया जिसमे विषेश रूप से न्यू यूथ क्लब व पंचायत पार्रीकला का विशेष सहयोग रहा जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष- कोमल साहू, उपाध्यक्ष – लक्षमण सोनकर कोषाध्यक्ष- योगेश मानिकपुरी सचिव , के रूप मे राजकुमार सिंगसार्वा को चयन किया गया और अन्य सदस्थो का भी चयन किया गया । पंचायत पार्रीकला में पूर्ण शराबबंदी , शराब बेचना , शराब पीना , गाजा पीना, जुआ खेलना सक्त मना करने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया । ऐसा करते पाये जाने पर आर्थिक दण्ड प्रावधान रखा गया हैं जितमे कीसी को भी‌ इस तरह के हरकत पाये जाने पर 1000 रु. से दण्डित किया जायेगा । शराब बेचने वाले के उपर 2000/-रु. शराब गांजा पीते पाये जाने तथा ताश – जुमा खेलते पाये जाने पर भी 1000 / – रू .

से दण्डित किया जायेगा । और सूचना देने वाले को 500 ।- प्रोत्साहन राशि दिया जायेगा । पूरे गाँव मे मुनयादी कराया गया व पोंस्टर चिपकाये गये हैं जिससे गांव में आने जाने वाले लोगों को भी‌ पता चले और इस प्रकार का हरकत पंचायत में ना हो । उक्त जानकारी सचिव राजकुमार सिंगसार्वा ने दी ।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से हरीश सोनवानी की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button