अब धमतरी जिले के युवा कर सकेंगे होटल प्रबंधन पाठ्यक्रम की पढ़ाई, आवेदन मंगाए गए

जिले के युवा जो होटल प्रबंधन के विभिन्न विषयों में डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स करना चाहते हैं, अब उन्हें छत्तीसगढ़ राज्य से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। छत्तीसगढ़ राज्य के स्टेट आफ इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, केटरिंग टेक्नालॉजी एवं एप्लाइड न्यूट्रीशन, उपरवारा, नवा रायपुर में होटल प्रबंधन से संबंधित तीन वर्षीय बी.एस.सी. इन हॉस्पिटालिटी एण्ड एडमिनिस्ट्रेशन एवं 1 वर्ष 6 माह का डिप्लोमा कोर्स संचालित है। इन पाठ्यक्रमों के लिये भविष्य में होटल मैनेजमेंट में रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध रहेंगे, इसलिये जिले के गरीब विद्यार्थियों को डीएमएफ, सीएसआर आदि मद से कोर्स स्पांसर किया जाएगा।
       सहायक संचालक कौशल विकास प्राधिकरण ने बताया कि इसके तहत बीएससी होटल मैनेजमेंट एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन (अवधि तीन वर्ष), डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन फूड एण्ड बेवरेज तथा डिप्लोमा इन हाउस कीपिंग ऑपरेशन (तीनों पाठ्यक्रम की अवधि 18-18 माह) में प्रशिक्षण दिया जाएगा। सभी पाठ्यक्रमों के लिए शैक्षणिक अर्हता न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ कक्षा बारहवीं उत्तीर्ण निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त पाठ्यक्रमों में अध्ययन सितम्बर माह 2021 से संभावित है। NCHMCT, Noida  की Website http://nchmcounselling.nic.in के list of participating institute पर SIHM Raipur शामिल कर लिया गया है।
       ऐसे में धमतरी जिले के युवक-युवतियों को राज्य में ही उपरोक्तानुसार विषयों के पाठ्यक्रम में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा। सहायक संचालक ने बताया कि जिले के इच्छुक अनुसूचित जनजाति एवं विशेष पिछड़ी जनजाति (कमार) छात्र-छात्राएं जो कि इन रोजगारपरक पाठ्यक्रम में पढ़ाई करना चाहते हैं एवं शासन द्वारा दी जा रही सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं तो वे अपना आवेदन कलेक्टोरेट स्थित आदिवासी विकास कार्यालय एवं जिला कौशल विकास प्राधिकरण कार्यालय, प्रथमतल कक्ष क्रमांक 10 लाईवलीहुड कॉलेज धमतरी में आवेदन तीन दिनों के भीतर प्रस्तुत कर सकते हैं अथवा मोबाइल नंबर 8962577796 में सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

शुभम सौरभ साहू ब्यूरो चीफ लाइव भारत 36 न्यूज़ धमतरी 8305354275

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button