जशपुर जिला

हाथी प्रभावित क्षेत्र तपकरा के सेमरताल और बिदुरपुर में वन विभाग का जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
एकदम सुबह सुबह जंगलो की तरफ बिल्कुल ना जाए – कलेक्टर
हाथी की आने की सूचना मिलने पर वन विभाग और वन मित्र को सूचना दे- पुलिस अधीक्षक

जशपुरनगर 21 अगस्त 2021/जशपुर जिले के दूरस्थ अंचल गाँव और हाथी प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को जागरूक करने के लिए आज फरसाबहार विकासखंड के सेमरताल और बिदुरपुर के गाँव के चौपाल में जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल, वनमंडलाअधिकार श्री कृष्ण जाधव और फरसाबहार एसडीएम श्री खान उप वनमंडला अधिकार कुनकुरी श्री नवीन निराला परिक्षेत्रा अधिकार तपकरा श्री अभिनव केशरवानी और ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम को कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने सम्बोधन करते हुए कहा कि सुबह सुबह एक दम भौर में जंगलो की तरफ बिलकुल भी न जाए बहुत जरूरी काम के लिए जंगलो की तरफ जा रहे हैं तो सुरक्षित और संचेत होकर जाए साथ ही घरो में बनाए गए शौचालय का उपयोग अनिवार्य रूप से करे। उन्होंने कहा कि सबसे जरूर चीज है अपने जान को बचाना। कलेक्टर ने कहा कि हाथी से जानमाल की हानि होती है तो वन विभाग के द्वारा 6 लाख की मुआवजा राशि दी जाती है। और घायल मकान क्षति होने पर भी मुआवजे का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि हाथी आने की सूचना मिलने पर तत्काल वन विभाग और हाथी मित्र को सूचना दे।
पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल ने गांव वालों को जागरूक करते हुए कहा कि हाथियों के साथ आप लोग समाजस्य बनाकर रखे और अपने आप को सुरक्षित रखे हाथी के आने की सूचना मिलने पर वन विभाग को सूचना दे। ताकि लोगों को हाथियों से सुरक्षित बचाया जा सके उन्होंने कहा कि एकदम सुबह जंगलो की तरफ ना जाए थोड़ी देर  करके सूरज चढने के बाद ही सुरक्षित होकर के जंगलो की तरफ जाए।  वनमंडला अधिकार श्री कृष्ण जाधव ने लोगों को जागरूक करने हुए कहा कि छत्तीसगढ़ पूरे प्रदेश में लगभग 300 हाथी है जशपुर जिले के फरसाबहार के तपकरा क्षेत्र में लगभग 30 से 35 हाथी विचरण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक सुबह भोर में किसी भी काम से जैसे दातुन तौड़ने वनोपज संग्रहण करने के साथ अन्य कामो के लिए न जाए।  अगर बहुत जरूरी काम से जाना हो तो हाथियों से सुरक्षित रहकर जाए।

लाइव भारत 36 न्यूज जिला रिपोर्टर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button