जशपुर जिला

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोतबा में उद्धानिकी महाविद्यालय ,जशपुर में तीरंदाजी केंद्र खोलने की घोषणा, की ।

मुख्यमंत्री ने जशपुर में आम सभा के दौरान डीडीसी आरती सिंग की मांग पर कोतबा में उद्धानिकी महाविधालय खोले जाने का घोषणा किया जिसके बाद कोतबा क्षेत्र से आये कार्यकर्ता खुश होकर मुख्यमंत्री एवं विधायक रामपुकार एवं आरती सिंग के जयजयकार लगाने लगे। दरअसल कोतबावासी अरसे से अपने यहां कालेज खोले जाने की मांग कर रहे थे जिसके बाद विधायक रामपुकार सिंह के सहमति से उनकी पुत्री एवं कांग्रेस महासचिव आरती सिंह ने मुख्यमंत्री के समक्ष प्रमुखता से कोतबा में कॉलेज खोले जाने की मांग की जिसे मुख्यमंत्री ने सहर्ष स्वीकार करते हुवे तत्काल इसकी घोषणा कर दी जिसके बाद आरती सिंग ने मुख्यमंत्री का आभार जताया और कोतबावासी उत्साह से लबरेज हो गए।सम्बोधन के दौरान मुख्यमंत्री ने जशपुर जिले के मतदाताओं का हाथ जोड़ कर आभार जताया जिन्होंने 35 वर्षो के बाद जशपुर विधानसभा में कांग्रेस का विधायक बनाया, सीएम ने कहा कि जितना सुंदर यह जिला है उससे ज्यादा सुंदर यहां के लोग है, उन्होंने कहा कि जिला अभी पिछड़ा हुआ है विकाश के लिए सड़क ,पुल पुलिया के साथ लोगो को आर्थिक रूप से मजबूत करने की आवश्यकता है,

विदित हो कि छग के मुखिया भूपेश बघेल ने लगभग 6 सौ करोड़ के विकास कार्यो का जशपुर में लोकार्पण व शिलान्यास समारोह जशपुर के रंजीता स्टेडियम में शिरकत करने पहुंचे थे,, कुछ गौ भक्त सिर्फ नाम के बने हुवे है, लेकिन सेवा नही करते हमारी सरकार गौ माता की सेवा कर रही है हमारी सरकार गौठान निर्माण, गोबर खरीदी कर रही है।।लोगो मे संपन्नता लाने की हमारी कोशिश है, जशपुर जिला से भलीभांति हु नन्द कुमार पटेल जब प्रदेश अध्यक्ष थे तो इस जिले का संगठन प्रभारी था यहा कि कांग्रेस जिलाध्यक्ष बहन आरती सिंग थी। जशपुर के विकाश के लिए सन्ना को तहसील बनाया , आठो बिकाशखण्ड में फूड प्रोसेसिंग का कार्य शुरू कराया जा रहा है, जिला पर्यटन की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है पिछली मर्तबा जब कुनकुरी आया था तो ऐतिहासिक तौर पर जशपुर महोत्सव मनाया गया था, उन्होंने बताया कि जिले में इंग्लिश मीडियम स्कूल बनाये जाने की बात कही, उन्होंने सन्ना में हॉस्पिटल एवं कोतबा उद्यानिकी महाविद्यालय खोले, जशपुर में तीरंदाजी केंद्र खोले जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल, जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंग राठिया, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक,सारंगढ विधायक उत्तरी जांगड़े, खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन,मुख्यमंत्री के सलाहकार विनोद वर्मा ,जशपुर विधायक विनय भगत,जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज सागर यादव, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रत्ना पैंकरा,डीडीसी व प्रदेश कांग्रेस महासचिव आरती सिंग, आद्याशंकर त्रिपाठी, माशिमं सदस्य पवन अग्रवाल, प्रदेश सचिव शेखर त्रिपाठी, सूरज चौरसिया, जिला युकाध्यक्ष रवि शर्मा,शस्त्रांशु पाठक, पत्थलगांव ब्लाक कांग्रेस उपाध्यक्ष हरगोविन्द अग्रवाल, रवि जायसवाल,आयुक्त सरगुजा किंडो,आयी रतन लाल डांगी, समेत अन्य जनप्रतिनिधि समेत भारी संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

लाइव भारत 36 न्यूज़ जशपुर से
जिला अस्सिस्टेंट ब्यूरो
धनी राम यादव।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button