जांजगीर-चांपा

महिला को डरा धमका कर बलात्कार करने वाला आरोपी को सक्ती पोलिस ने किया गिरफ्तार

गिरफ्तारी आरोपी01. गनपत लहरे पिता भुखाऊ राम लहरे उम्र 36 वर्ष साकिन परसदाखुर्द थाना सक्ती

जिला जॉजगीर-चांपा
मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना सक्ती क्षेत्रांतर्गत ग्राम बगबुढ़वा के
प्रार्थिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम परसदा में अपने नाना के घर रहकर अपने पति के रिटार्यमेंट
में जो पैसे मिले थे उससे ग्राम परसदा के अपने जमीन में मकान का निर्माण करा रही थी। उसी
दौरान आरोपी गनपत लहरे पिता भुखाऊ राम लहरे उम्र लगभग 38 वर्ष ग्राम परसदा खुर्द का
इसके पास आया एवं बोला कि तुम्हारे मकान निर्माण के लिए लगने वाले सामान गिरवा दूंगा मेरा सक्ती के छड़, सीमेंट व अन्य दुकानदारों से अच्छा संबंध है। तब उसके बातों में आ गई और
गनपत द्वारा छड़, सीमेंट, रेता, ईंट गिरवाया था प्रार्थिया द्वारा जिसका भुगतान की थी। उस बहाने वह इसके घर आता जाता था। माह अगस्त 2018 में गनपत लहरे प्रार्थिया नाना के घर आया उस समय इसकी माँ घर पर नहीं थी। प्रार्थिया को अकेले देखकर वह इसके साथ जबरजस्ती शारीरिक
संबंध बनाया एवं धमकी दिया कि तुम इस बारे में किसी को बताओंगें तो तुम्हारे पति व बच्चों को जान से मार दूंगा। इस डर से किसी को नहीं बताई। इसके बाद गनपत द्वार इसे धमकी देकर कई
बार इसके साथ जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाया। प्रार्थिया की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध
अपराध पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया। घटना के बारे में श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय को अवगत कराया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय प्रशांत
ठाकुर (भापुसे) जिला जांजगीर चांपा तथा अति. पुलिस अधीक्षक महोदय संजय महादेवा एवं अनु.
अधि. महोदय सक्ती श्री शोभराज अग्रवाल, निरीक्षक रूपक शर्मा थाना प्रभारी सक्ती के त्वरित
कार्यवाही हेतु निर्देशित करने पर मार्गदर्शन में उप निरी. नवीन पटेल के द्वारा हमराह स्टॉफ आर.
131 प्रेम नारायण राठौर, आर. क्र. 382 महेन्द्र राठौर, आर. 387 संजीव शर्मा के टीम बनाकर प्रकरण विवेचना के दौरान आरोपी गनपत लहरे पिता भुखाऊ राम लहरे उम्र लगभग 38 वर्ष ग्राम परसदा खुर्द थाना सक्ती के विरूद्ध सबूत पाये जाने से दिनांक 17.08.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में उप निरी. नवीन पटेल के द्वारा हमराह स्टॉफ आर. 131 प्रेम नारायण राठौर, आर. क. 382 महेन्द्र राठौर, आर. 387 संजीव शर्मा का सराहनीय योगदान रहा।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से संवाददाता ओमप्रकाश कुर्रे शक्ति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button