कोरबा

होंडा से अलग होने के 10 वर्ष पूरे होने पर के बी ऑटोमोबाइल्स हीरो मोटोकॉर्प कुसमुंडा ने मनाया जश्न…


जिला कोरबा कुसमुंडा
के बी ऑटोमोबाइल्स(हीरो मोटोकॉर्प) कबीर चौक गेवरा बस्ती कुसमुंडा-
जापानी कंपनी ‘हीरो होंडा’ एक समय दुनिया की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी थी, बता दें कंपनी को 13 अप्रैल 1984 मे स्टेबलिस किया गया था,लेकिन हीरो मोटोकॉर्प 9 अगस्त 2011 को वजूद मे आया, भारत मे वर्ष 1984 मे परिचालन शुरू करने वाली हीरो-होंडा की 26 साल पुरानी दोस्ती 9 अगस्त 2011 को टूटी थी और हीरो मोटोकॉर्प का नया आगाज़ हुआ था लिहाजा हीरो कंपनी इसकी 10 सालगिरह मना रही है।

इस कंपनी की घोषणा जुलाई 2011 मे हुई थी और कंपनी का नया लोगो अगस्त 2011 मे लॉन्च किया गया था, मतलब हीरो कंपनी ने आज अपने 10 साल पूरे कर लिए। इस मौके पर देश के सभी हीरो शो रुम मे केक काट कर खुशियां मनाई व मिठाई बांटी गई। कोरबा जिले के गेवरा बस्ती कुसमुंडा मे स्थित हीरो शो रूम के बी ऑटोमोबाइल्स के प्रोपराइटर हाजी इरफ़ान नूर आरबी ने भी इस मौके को बेहद खास बना दिया।


इस अवसर पर कुसमुंडा के जनसेवक एवं प्रतिष्ठित व्यापारी पाण्डेय रोड लाइंस के प्रोपराइटर श्री संजय पाण्डेय जी के द्वारा केक काटकर हीरो कम्पनी के 10 वर्ष पूर्ण होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। यही नही इस मौके पर हीरो कम्पनी की न्यू ग्लैमर एकस्टैक 125सीसी तथा HF 100 को लॉन्च भी किया गया। मौजूदा समय मे कंपनी के पास HF 100,HF DELUXE, SPLENDOR PLUS, PASSION PRO,I SMART, SUPER SPLENDOR, GLAMOUR, GLAMOUR XTEC XTREME 160R, XTREME 200S जैसे कई मॉडल्स भारतीय बाज़ार में बिक्री के लिए उपलब्ध है। हीरो की गाड़ी न सिर्फ अपनी माइलेज के लिए जानी जाती है, बल्कि हीरो की गाड़ियों मे मेंटेनेन्स खर्च भी कम आता है। इसलिए इस कंपनी की गाड़िया लोगो के सर चढ़कर बोल रही है, इस अवसर पर अतिथियों ने हीरो मोटोकॉर्प व केबी ऑटो के टीम को बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर के बी ऑटो के टीम लीडर गुलशेर अली, सर्विस हेड अतीश पटेल, कस्टमर केअर मैनेजर स्नेहा मनहर, स्मिता लकरा,रागिनी महंत, आशिक अली, एयनिक विस्वास, अंकित महंत, कन्हैया, यश दास, अनूप, देव एवं सम्मानिय ग्राहक बंधु उपस्थित हुए।।
धन्यवाद।


संवादाता बोधन चौहान लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल कोरबा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button