कोरबा

संडैल में पूर्व विधायक ने नए गौठान का किया भूमिपूजन, ग्रामीणों को संबोधित करते हुए बताया फायदे…!!

कोरबा:- विकासखंड करतला के ग्राम पंचायत संडैल में पूर्व विधायक श्यामलाल कँवर रामपुर एवं रेवाराम चन्द्रवंशी जिला सयुंक्त महामन्त्री तथा अन्य जनप्रतिनिधियों ने गुरुवार को नए गौठान का भूमिपूजन किया और ग्रामीणों को गौठान से होने वाले फायदों के बारे में बताया गया।पूर्व विधायक ने बताया कि गांव में गौठान बन जाने से पशुओं को रखने के लिए सुनिश्चित जगह उपलब्ध हो जाएगा। शासन द्वारा यहां पशुओं के लिए स्वच्छ पेयजल,चबूतरे, कोटना आदि का निर्माण कराया जायेगा


ग्रामीण को चाहिए कि वे भी यहां पैरादान करके पशुओं के लिए चारा की व्यवस्था में अपना योगदान दें और कहा कि रबी फसल के समय गांव के पशु इधर-उधर भटकते हैं। जिससे फसल को नुकसान होने की संभावना बनी रहती है।संडैल गांव में गौठान बनने से फसलों का नुकसान नहीं होने के साथ यहां की महिलाओं को स्वरोजगार से जुडऩे और आत्मनिर्भर बनने का अवसर मिलेगा। गौठान के माध्यम से जैविक खाद का निर्माण किया जायेगा।भूमिपूजन में ग्राम पंचायत संडैल के धनजय बिंझवार सरपंच, प्रमोद राठौर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि व जिला महामन्त्री ,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष हरकुमारी बिझवार,महिला अध्यक्ष मेहंदी चौहान,ब्लॉक युवा अध्यक्ष करतला राघव साहू,बरपाली युवा अध्यक्ष निरजन श्रीवास,डोरे लाल सोनी,संतोषी सोनी जिला सचिव,रामकुमार कुमार कँवर ब्लाक महामन्त्री व गौठान अध्यक्ष,गोपाल श्रीवास सचिव,प्रकाश महंत सचिव,दीनानाथ शुक्ला,मणिशंकर,रामेश्वर चौहान,सीता राम बिंझवार,ओमप्रकाश चंद्रवंशी रामकुमार कुर्रे,टिकैट यादव,फिरत राम कश्यप,अश्वनी तवँर,रामकुमार यादव,रूप सिंह बिंझवार,रामदिलास बिंझवार,बुधवार साय कोटवार,इंद्रासन,जगत सिंह,भगवती चौहान,प्रेम बाई विश्वकर्मा,भगवती बाई,शिव कुमार,फुलसाय धनवार,उधोराम कश्यप,मगरचंद कश्यप,उमेद राम बिंझवार,जगन सिंह कँवर,राजेंद्र कुमार खाण्डे सचिव,सत्यनारायण कुर्रे शिक्षक तथा ग्रामीणजन उपस्थित रहे।


संवादाता बोधन चौहान लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल कोरबा करतला

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button