कोरबा

रक्तदान दिवस पर ग्राम उमरेली के युवकों ने जिला हॉस्पिटल जांजगीर में रक्तदान कर मनाया रक्तदान दिवस

करतला विकासखंड अंतर्गत ग्राम उमरेली कोरबा जिले का सीमा पर उमरेली युवाओं में रक्तदान के प्रति जागरूक उत्साह देखने को मिला
ग्राम उमरेली के युवाओं का भी खासा योगदान समाज के प्रति देखने को मिल रहा है इसी वर्ष जनवरी के पहले ही तारीख को रक्तदान शिविर का आयोजन ग्राम उमरेली में आयोजित किया गया था जहां स्वर्गीय प्रहलाद यादव की स्मृति में शिविर का आयोजन कर 50 यूनिट से अधिक लोगों ने रक्तदान किया था। जनवरी के बाद जून बीतने के साथ ही इस वर्ष दूसरी बार रक्तदान दिवस के अवसर पर कथावाचक पंडित बालकृष्ण पांडे एवं समाजसेवी फुलेश्वर यादव ने जिला अस्पताल जांजगीर पहुंचकर अपना रक्तदान कर रक्त दिवस मनाया।
दरअसल रक्तदान सेवा संस्थान द्वारा 14 जून विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर हमारे जिला जांजगीर के जिला चिकित्सालय में रखा गया था। जिसमें सभी रक्तदाताओं ने बढ़ चढ़कर इस शिविर में आकर रक्तदान किये जिसमे कुल 51यूनिट ब्लड रक्त दाताओ द्वारा दिया गया। रक्तदाता दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों से भी काफी हद तक पहुंच के रक्तदान करें इसलिए पहले से ही संस्था द्वारा प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। रक्तदान दिवस के दिन सुबह से ही मौसम खराब होने लगा तथा रुक रुक कर बारिश हो रही थी पर उसके बावजूद भी संस्था के सदस्य के सेवा भाव एवं प्रचार प्रसार से प्रभावित होकर बारिश होने के बाद भी बड़ी संख्या में रक्तदाता पहुंचे आज भी समाज में रक्तदान करने के लिए जागरूकता की कमी है। रक्तदान करने से किसी पर कोई कमजोरी नहीं होती है। बल्कि हमारे शरीर के फायदा ही होता है और रक्तदान करना काफी आवश्यक है क्योंकि समाज में इस प्रकार से कई गंभीर मरीज है जिनको रक्त की भारी आवश्यकता होती है सारी बातें वहां के उपस्थित डॉक्टर द्वारा बताई गई सभी रक्त दाताओं को बधाई दिया गया शुभकामनाएं दी गई और उनको प्रमाण पत्र से सम्मानित भी किया गया और कहा गया कि आपके साहस और बल और रक्तदान से लोगों के अंदर जागरूकता आयेगी। इस शिविर में विशेष करके सहयोग जिसमें सहयोगी विशेष डॉ अश्विनी राठौर,टी. एल.साहू,अलका रानी,अंजलि साहू,गौरीशंकर खूंटे,विजय कश्यप (एम एल टी),विद्याभूषण महंत(काउंसलर),संजय राठौर,
के के कश्यप,संजय राठौर,संतोष सीदार(श्री हॉस्पिटल से), श्रीमती देवकी सिदार भाजपा नेत्री ग्राम पंचायत दर्रा भाटा पंच द्वारा लोगों को काफी जागरूक किया गया इस वजह से काफी दूर से भी रक्तदाता पहुंचे मानवता टीम जांजगीर श्री कैलाश कश्यप जी एवं उनके टीम का विशेष योगदान रहा।


संवादाता बोधन चौहान लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल कोरबा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button