बरमकेला

दलित किसान आत्महत्या के मामले में दोषियों के खिलाफ हो कठोर कार्यवाही – विकास केडिया

मृतक के निवास पहुँचकर परिजनों को दी सांत्वना और घटना को बताया दुःखद

रायगढ़ – तहसील कार्यालय में जहर पीकर दलित किसान द्वारा आत्महत्या किये जाने के मामले में पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष व युवा भाजपा नेता विकास केड़िया बरमकेला ब्लाक के गांव कटगपाली स्थित निवास स्थान पहुँचे ओर घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए मीडिया को जारी बयान में कहा कि इस मामले में दोषी अधिकारी व जमीन दलाल के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज किए जाने की माँग कर मुआवजा देने की माँग की है l विकाश केड़िया ने कहा कि काँग्रेस का दलित विरोधी चेहरा उजागर हो गया l दलित किसान प्रताड़ित होकर आत्महत्या के लिए विवश होना पड़ा l घटना के लिए काँग्रेस सरकार की नीतियों को दोषी मानते हुए कहा कि एक दलित किसान इस कदर प्रताड़ित है कि वह जीना नही चाहता l इस मामले में निष्पक्ष जाँच की मांग करते हुए विकास केड़िया ने दोषीयो को बचाने का आरोप भी लगाया l

दलित को नही मिला न्याय तो आंदोलन का होगा शंखनाद

परिजनों से मिलने पहुँचे युवा भाजपा नेता ने इस मामलें में आक्रोश जताते हुए यह भी कहा कि अगर पुलिस इस मामलें में तत्परता दिखाते हुए दलित युवक के आत्महत्या के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने में देरी अथवा लापरवाही करती हैं तो वे अपने साथियों के साथ पुलिस प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

इस दौरान उनके साथ नगर पंचायत बरमकेला के पार्षद मनीष नायक ,भाजपा अनुसूचित मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शशिभूषण चौहान, अनुसचित जाति मोर्चा विशेष आमंत्रित सदस्य राजेश जाटवर ,भाजयुमो सह मिडिया प्रभारी अंकित मिश्रा, भाजयुमो प्रचार प्रसार ओंकार तिवारी , भाजयुमो नगर मंडल उपाध्यक्ष आकाश शर्मा ,भाजयुमो नगर मंडल उपाध्यक्ष अंकुर गोरख ,युवा नेता खगेश देवांगन, पुसौर मंडल भाजयुमो महामंत्री अविनाश गुप्ता ,सपन विश्वनाथ ,देव जयसवाल सहित दर्जन भर से अधिक भाजयुमों कार्यकर्ता मौजूद रहें।

कमलेश चौहान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button