बरमकेला

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हिर्री विकासखंड बरमकेला ने #स्वच्छ ग्राम संदेश के साथ मनाया गांधी जयंती


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 152 वीं जन्म जयंती अंतरराष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई हिर्री विकासखंड बरमकेला जिला रायगढ़ ने शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ के कार्यक्रम समन्वयक श्री एस के एक्का और राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक श्री भोजराम पटेल जी के निर्देशन,प्राचार्य श्री विशेश्वरलाल नायक जी के मार्गदर्शन ,कार्यक्रम अधिकारी श्री हेमचन्द्र गढ़तिया व सहायक कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती देवमती प्रधान के नेतृत्व में स्वम सेवको ने अपने अपने ग्रामों में सार्वजनिक स्थलों की साफ सफाई कर गांधी जी के स्वच्छता के संदेश को जन जन तक पहुँचाया ।

जिन ग्रामो से केवल एक, एक स्वयंसेवक हैं उन्होंने अकेले ही इस पुनीत कार्य में अपना अपने योगदान से यह साबित कर दिखाया कि मन में सेवा का दृढ़ संकल्प हो तो साथी की जरूरत आवश्यक नहीं होती।इस क्रम में ग्राम हिर्री,सहजपाली,सराईपाली,कंठीपाली, रिसोरा,बरमपुरा,बमनिपाली, दर्राभांठा सहित कई ग्रामो में #स्वच्छ ग्राम अभियान के तहत सफाई किया गया।ग्राम सहजपाली सरपंच श्रीमती सत्या इजारदार,शाला विकास समिति अध्यक्ष श्री घनश्याम इजारदार तथा कंठीपाली में सरपंच श्रीमती अंजली भीम प्रधान ने स्वयंसेवको के साथ गांधी जी का पूजन कर स्वयं भी इस पुनीत कार्य की सहभागी बनीं।इस अवसर पर संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंचों व स्थानीय ग्रामवासियों ने रासेयो इकाई हिर्री की भूरी भूरी प्रसंशा किया।

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button