बरमकेला

डोंगरीपाली को जल्द मिलेगी कालेज की सौगात- मुख्यमंत्री

रायगढ़/पान पानी पालगी की नगरी सारंगढ़ को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 15 अगस्त को नये जिला बनाने की घोषणा की है।इसी अवसर पर सारंगढ़ विधायक उतरी गनपत जांगड़े,जिला अध्यक्ष अरुण मालाकार के नेतृत्व में आभार प्रदर्शन करने मुख्यमंत्री से मिलने निवास पहुंचे।मुख्यमंत्री निवास में जिला पंचायत सदस्य बिलास तिहारु राम सारथी, ब्लाक अध्यक्ष ताराचंद पटेल,गोपाल बाघे,पुष्पराज सिंह बरीहा ने संयुक्त मांग की की डोंगरिपाली को कालेज बनाने से छेत्र के छात्र छात्राओं को बहुत ही सुविधा होगी।आदिवासी बाहुल्य छेत्र होने के कारण गरीब परिवार के बच्चे आगे की पढ़ाई नही कर पाते। कालेज बन जाने से छेत्र के बच्चों को बेहतर शिक्षा मिलेगा।कुछ बच्चे आर्थिक तंगी के कारण आगे की पढ़ाई के लिये रायगढ़,सारंगढ़ नही जा पाते हैं।मुख्यमंत्री ने कालेज की घोषणा करते हुए अगले बजट सत्र में डोंगरिपाली कालेज की मांग को जोड़ा जाएगा।इस अवसर पर सौभाग्य साहू,सरपंच प्रतिनिधि उमेश प्रधान,प्रदीप देहरी,श्रीमंत भोई, संजय चौधरी,ठाकुरराम पटेल,रूपसिंह,सेटकुमार,आनंद,पूरन सोना,खिरधर एवम सभी छेत्रवासी उपस्थित थे।

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button