जशपुर जिला

प्रबल प्रताप सिंह जूदेव से मिले कोलकाता से पर्वतारोही दल के सदस्य

जशपुर जिले में एडवेंचर की बहुत संभावनाओं से कराया अवगत

टूरिज़म को बढ़ावा देने में मेरा पूर्ण सहयोग:-प्रबल प्रताप सिंह जूदेव
प्रबल ने साथ ले जाकर दमेरा और पंचचक्की घुमाया

जशपुरनगर :-कोलकाता से जशपुर पहुंचे पर्वतारोही दल के पार्थो सारथी दत्ता ने आज जशपुर राजपरिवार के प्रबल प्रताप सिंह जूदेव से मिलकर उन्हें पर्यटन ,एडवेंचर स्पोर्ट्स के लिए किए जा रहे सर्वे के सम्बंध में अवगत कराया। उन्होंने बताया कि जशपुर बहुत ही खूबसूरत जगह है जहां
पर्यटन,एडवेंचर स्पोर्ट्स,रैपलिंग,रॉक क्लाइम्बिंग,एयर एंड वाटर एक्टिविटी की काफी संभावना है।इसके लिए जल्द ही जशपुर में कैम्प लगा कर युवाओं को प्रशिक्षित करेंगे।

पर्यटन को उद्योग को दर्जा देने के समर्थक राजपरिवार के प्रबल प्रताप सिंह जूदेव ने कहा कि आज मेरे निवास में कोलकाता के पर्वतारोही दल का आगमन हुआ जिन्हें उन्होंने अपनी प्राथमिकता से अवगत कराया की जो भी व्यक्ति या संस्था पर्यटन के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार देने के लिए काम करेगी उन्हें मेरी तरफ से पूरा सहयोग रहेगा। मेरे पिताजी स्व दिलीप सिंह जूदेव का भी यही सपना था कि जशपुर में इको टूरिज़म के लिए जाना जाए और पर्यटन के क्षेत्र में जशपुर का नाम स्थापित हो।

उन्होंने कहा कि मैंने पहले भी कहा है कि जो भी इको पर्यटन के क्षेत्र में काम करेगी उनका मैं पैर धो कर स्वागत करूँगा। आज कोलकाता के मित्रों से मिलकर उनकी योजनाओं को साझा किया जो कि पर्यटन की दृष्टिकोण से बेहतर है। आज सभी को जशपुर राजपरिवार के दरबार हाल संग्रहालय में पुरानी स्मृतियों को दिखाया, पंनचक्की, और प्रकृति की गोद मे जशपुर के सबसे पास स्थित दमेरा को घुमाया और पूरे जशपुर के पर्यटन क्षेत्र से अवगत करा कर अश्वसत किया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के मैं सदैव साथ खड़ा रहूँगा।

ज्ञात हो कि कलकत्ता के पर्वतारोही पार्थो सारथी दत्ता से जशपुर जिले में पर्यटन के दृष्टि से क्या-क्या संभावनाए हैं इसके लिए जिले के भ्रमण पर हैं।
उनके साथ 03 सदस्य टीम में दीप ज्योति बासु, शुभदीप बासु साथ हैं


है। वे जिले के विभिन्न पर्यटक स्थलों का भ्रमण करके सर्व रिपोर्ट शासन को सौंपेंगे। संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक श्री यू.डी.मिंज के सम्पर्क में आने के पश्चात जब उन्हें ज्ञात हुआ कि उनके द्वारा जशपुर जिले को पर्यटन के क्षेत्र में बढ़ावा देने के लिए निरंतर सार्थक प्रयास किया जा रहा है। जिसके बाद वे जशपुर पहुंचे हैं।जशपुर के श्री नदी, मयाली, मधेश्वर पहाड़, कैलाश गुफा, राजपुरी, दनगरी, रानीदाह, दमेरा, पंचचक्की,गुल्लू फाल, कोतेबीरा, देशदेखा आदि का भ्रमण किया गया। पार्थो सारथी दत्ता ने बताया कि जिले में नदी, पहाड़, झरने, हरे-भरे

पेड़-पौधे और वातावरण बहुत ही अनुकूल है यहाॅ के युवाओं को एडवेंचर (साहसिक कार्य करने) पर्वत चढ़ने-उतने के लिए प्रोत्साहित करके प्रशिक्षण दिया जा सकता है।इसके लिए देश देखा अनुकूल स्थान है। जहाँ एडवेंचर के लिए 02 या 03 दिवस का कैम्प लगाकर युवाओं को रॉक क्लाइम्बिंग ,रैपलिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जा सकता हैं।श्री दत्ता ने कहा कि जशपुर जिले में हवा, पानी और यहाँ का वातावरण एडवेंचर के लिए बहुत ही अनुकूल है। यहाँ के युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जा सकता है। यहाँ होम स्टे लोकल फ़ूड के माध्यम से कई प्रकार के रोजगार उतपन्न होंगे

लाइव भारत 36 न्यूज जिला रिपोर्टर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button