जशपुर जिला

नगरपंचायत के कर्मचारियों का मनमानी रवैया, वार्ड वासियों को हो रही पानी को लेकर परेशानी ?
आगे पढ़िए क्या है पूरा मामला ।

पत्थलगांव नगरपंचायत के कर्मचारियों के मनमानी रवैये के कारण नगर के वार्ड क्रमांक 9 एवं 13 के पब्लिक स्कूल मोहल्ले वासी पानी की बुंद-बूंद के लिये तरस रहे है। यहां स्थित हेण्डपंप में लगे समर्सिबल पंप के आये दिन खराब होने के कारण वार्ड के वार्ड वासियों को पानी को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आलम यह है कि हेण्डपंप पर बार-बार रिपेयर पंप लगाने से आए दिन खराब हो जाती है, हालात यह है कि सुबह लगाये तो शाम को चालू ही नही होता। हालांकि नगरपंचायत कि कर्मचारीयों के द्वारा मरम्मत के पंप के लिए लाख दावे किए जाते हैं, पर चालू करते समय सब का सब धरा का धरा रह जाता है
विदित हो कि इस वार्ड के निचले हिस्से में पेयजल का एकमात्र साधन अभी वर्तमान में एक यही हेण्डपंप है। पर आये दिन इसके खराब होने के कारण पेयजल के लिये काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस स्थान पर इसके अलावा आधा किमी के बाद ही पेयजल की व्यवस्था है। इस बारे में मोहल्ले वासियों कहना है 15 दिन में 3 बार इसका सुधार कार्य किया जा चुका है पर हालत जस की तस बनी हुई है। बार-बार रिपेयर पंप लगाने से अच्छा एक नया पंप लगा दिया जाये तो इस समस्या का कोई ठोस उपाय निकल सकता है। वहीं नगरपंचात में लाखों रुपये का जलकर भी प्राप्त होता होगा पर इस तरह के मनमाने रवैया समझ से परे है। वहीं यही नही बल्कि नगर के कई इलाकों में पानी एक दिन की आड़ में दिया जा रहा है। जिससे नगर में पेयजल के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पेयजल संकट के बाद भी लोगों को पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए नगर पंचायत द्वारा कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा रही है जिससे लोगों में आक्रोश का माहौल है।

वहीं नगर में पेयजल उपलब्ध कराने का एकमात्र साधन किलकिला में मांड नदी पर बना एनीकट ही है। यहां स्थित फिल्टर प्लांट से फिल्टर करने के बाद पंपों की मदद से पानी नगर तक पहुंचाया जाता है। नगरपंचायत की नल जल योजना ही यहां पेयजल का सबसे बड़ा स्त्रोत हैं। लगभग पूरी की पूरी आबादी पेयजल के लिए इसी पर आश्रित है। इसके बावजूद नगर पंचायत द्वारा पेयजल उपलब्ध कराने के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की जा रही है। जिससे पेयजल के लिए लोगों की परेशानी और बढ़ती जा रही है। लोग कामकाज छोड़कर पानी का जुगाड़ करने में लगे हुए हैं।

लाइव भारत36 न्यूज़ जशपुर से जिला अस्सिस्टेंट ब्यूरो
धनी राम यादव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button