जशपुर जिला

शासकीय महाविद्यालय कांसाबेल के प्राचार्य डॉ एस डी गुप्ता हुए सेवानिवृत्त

जशपुर नगर-शासकीय महाविद्यालय कांसाबेल के कर्मठ प्राचार्य डॉ एस डी गुप्ता का शासकीय महाविद्यालय कांसाबेल में भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया।महाविद्यालय के सभी छात्रों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।इस अवसर पर इस अवसर पर शासकीय राम भजन राय एन ई एस लीड महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजय रक्षित महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी प्रो0 पैकरा वनस्पति विज्ञान विभाग के प्रो0 डी0 आर0 राठिया मुख्य रूप से उपस्थित थे । डॉ रक्षित ने इस अवसर पर कहा कि विदाई का पल ही अपने साथ एक साथ कई यादें स्मृति में आने लगती है।उनके अध्यापन काल की अविस्मरणीय यादें उनकी कर्मठता उनके साथ बिताए हुए पल हमेशा यादगार रहेंगे।विदित हो कि अपने प्राध्यापकीय जीवन की शुरुआत 1982 में आज से 29 वर्ष पहले प्रो0 एस डी गुप्ता ने शासकीय महाविद्यालय चाम्पा तात्कालिक जिला बिलासपुर मध्यप्रदेश से किया था।8 वर्ष की सेवा उपरांत 1990 में शासकीय महाविद्यालय कोरबा के पश्चात अपने गृह ग्राम जिला जशपुर के एन ई एस महाविद्यालय जशपुर नगर में 1990 से लगातार 2007 तक कार्यरत रहे।पुनः 2007 के पश्चात 2007 से 2014 तक शासकीय महाविद्यालय बगीचा ,एवं 2014 से वर्तमान में शासकीय महाविद्यालय कांसाबेल के प्राचार्य के पद पर कार्यरत रहे। अपने सिद्धांतों के लिए जाने जाने वाले प्रो गुप्ता ने विविध महाविद्यालयों में सेवा देने के साथ ही राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी के रूप में लोकप्रिय युवाओं के मार्गदर्शक रहे। यद्यपि उन्होंने अपने स्वास्थ्यगत कारणों से शासकीय स्तर पर सेवानिर्विति से 2 वर्ष पहले ही अनिवार्य सेवा निर्वित का विकल्प चुना। जशपुर एवम विभिन्न जिलों में उनके छात्र उनके आदर्शों के लिए उन्हें याद करते है।साथ ही वर्चुअल विदाई में उन्हें शुभकामनायें प्रेषित किया है। इस अवसर पर शासकीय महाविद्यालय के प्रो खाखा शासकीय महाविद्यालय बगीचा से डॉ राजेश बरेठ तथा शासकीय महाविद्यालय कुनकुरी से प्रो विनायक साय उपस्थित सहितं अन्य प्राध्यापक कर्मचारी एवम छात्र छात्रा उपस्थित रहे।

लाइव भारत 36 न्यूज से जिला रिपोर्टर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button