जशपुर जिला

फरसाबहार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अंकिरा के पेटामारा मैदान में हर साल की भांति इस वर्ष भी नए साल के आगमन में ओपन में फूटबॉल प्रतियोगिता रखा गया था

जशपुर जिला के फरसाबहार विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत अंकिरा के पेटामारा मैदान में हर साल की भांति इस वर्ष भी नए साल के आगमन में ओपन मेंच फूटबॉल प्रतियोगिता रखा गया था, जिसमें भाग लेने के लिए उडिसा से आते है और आसपास के सभी खिलाड़ी बंधुओं ने जमकर हिस्सा लिया मगर उन सबसे अलग अपनी मुकाम हासिल करने वाला जीत का सेहरा अपने सर बांधने वाला अपने लक्ष्य की ओर निरंतर बढ़ती हुई, विरोधी खिलाड़ियों को मात देता हुआ अपनी मंजिल की ओर बढता हुये प्रथम पुरस्कार का हकदार ग्राम सागाजोर माटीहेजा ने पेनाल्टी के दौरान अपने विरोधी खिलाड़ी होलीफ्रेन्ड को हराकर जीत का सेहरा अपने नाम कर लिया, बड़ी मुश्किलों का सामना करते हुए होलीफ्रेन्ड की टीम फाइनल मैच में उतर कर जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपने मुकाम हासिल करने में नाकामयाब रही।
ओपन मेंच फूटबॉल प्रतियोगिता के
अध्यक्ष ठोरो ,उपध्यक्ष गुलाब यादव, सचिव पिन्टू यादव

समिति के सदस्य हरि ,राजू,पप्पू,बिक्रम,सागर,बब्लू,मनिष ,जोगेन्द्र ,उमा,गोपी ,चन्द्रशेखर समस्त पेटामारा फूटबल समिति
पेटामारा
मैंदान में सामूहिक तौर पर जो टूनोमेट का आयोजन किया गया था फुटबाँल के मुख्य अतिथिति ग्राम पंचायत अंकिरा के सरपंच श्री माली छ्त्ररिया के द्वारा प्रथम पुरस्कार 5000 /- पाँच हजार रूपये और कप
दुतीय पुरस्कार 3000/-तीन हजार रूपये और कप श्री चन्द्रभान यादव ,शिवो राम पंच से नवाजा गया

लाइव भारत 36 न्यूज़ से फरसाबहार क्षेत्र से लखन लाल सिंह की रिपोर्टर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button