जांजगीर-चांपा

05 लीटर 580 एम,एल अवैध देशी प्लेन शराब एव मो,सा,के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला जांजगीर चांपा द्वारा जिले में अवैध शराब जुआ सट्टा एवं अवैध गांजा बिक्री की रोकथाम हेतु विशेष अभियान चलाने का निर्देश प्राप्त होने पर उक्त निर्देश अनुसार थाना क्षेत्र अंतर्गत मुखबीर तैनात किया गया था आज दिनांक 08/07/2021 को थाना शक्ति पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि नीले रंग की मोटरसाइकल क्रमांक सी, जी,11 C A 9548 बजाज डिस्कवर से दो व्यक्ति मिलकर काफी मात्रा में अवैध देसी शराब परिवहन पर सख्ती से लड़ाई की ओर जा रहे है की सूचना पर पुलिस अधीक्षक जिला जांजगीर चांपा (भा पु से) प्रशांत ठाकुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा तथा अनुविभागीय अधिकारी ( पुलिस) शक्ति (एएसपी) शोभराज अग्रवाल को मुखबिर सूचना में अवगत कराया गया जिनके कुशल मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी शक्ति रूपक शर्मा के नेतृत्व में थाना शक्ति के अधिकारियों /कर्मचारियों एवं गवाह के मोबाइल पर गवाहों को साथ लेकर हमराह स्टाफ के खाना हुआ जैसे ही ग्राम मसंदा के पास पहुंचे की सामने एक नीले रंग की डिस्कवर मोटरसाइकल में दो व्यक्ति सवार होकर जाते मिले जिससे हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पकड़े एवं उनका नाम पता पूछने पर जो व्यक्ति मोटरसाइकिल चला रहा था अपना नाम सहदेव दिवाकर पीता रामाधार दिवाकर उम्र 46 वर्ष सकिन डड़ाई थाना शक्ति बताया उन दोनों से शराब परिवहन कर ले जाने एवं बिक्री करने के संबंध में पृथक -पृथक धारा 91 जाफौ का नोटिस दिया गया जो दोनों के द्वारा उक्त देशी शराब को कब्जे में रखकर परिवहन करने एवं बिक्री करने के संबंध में कोई वैध लाइसेंस नहीं होना लिखकर देने पर आरोपी मनोज कुमार के कब्जे से एक सफेद प्लास्टिक के थैले में 31 नग देशी प्लेन शराब प्रत्येक सीसी में 180 एम ,एल शराब भरा हुआ जुमला 5 लीटर 580 एम ,एल देशी प्लेन शराब एवं उक्त शराब को परिवहन करने में उद्देश्य में लिया गया मोटरसाइकल क्रमांक सीजी 11 सी ए 9548 बजाज डिस्कवर को आरोपी सहदेव लाल दिवाकर के कब्जे से सक्षम गवाहन मुताबिक जब्ती पत्रक जब तक किया गया आरोपी (1) मनोज कुमार बंजारे पिता जीतराम बंजारे उम्र 26 वर्ष साकिन डड़ाई (2) सहदेव दिवाकर पिता रामाधार दिवाकर उम्र 40 वर्ष साकीन डड़ाई के द्वारा धारा 34 (2) आबकारी अधिनियम का अपराध घटित करना पाये जाने से दिनांक 08/07/2021 के क्रमश: 20:00 बजे एवं 20:05 बजे विधिवत गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के सक्षम पेश किया गया संपर्ण विवेचना में उपनिरीक्षक नवीन पटेल सउनि शंकर लाल साहू आर ,694,771,722 का विशेष योगदान रहा।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से ओमप्रकाश कुर्रे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button