कोरबा


अवैध डीजल तस्करी के विरुद्ध कोरबा पुलिस की बड़ी कार्यवाही
550 लीटर डीजल के तस्करी करते हुए धर दबोचे गए आरोपी।


आदरणीय पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज श्री रतनलाल डांगी सर के दिशानिर्देश पर कोरबा पुलिस अधीक्षक श्री भोजराम पटेल सर के नेतृत्व और कुशल मार्गदर्शन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर सर एवं वरिष्ठ अधिकारियों के विशेष सक्रियता से जिले में अवैध गतिविधियों पर लगातार कड़ी कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में आज चौकी हरदी बाजार में 200 लीटर कीमती 19000/ - रुपये ग्राम-रेकी दीपका खदान के पीछे से अवैध रूप से डीजल का तस्करी करने वाले आरोपियों से जप्त किया गया और अपराध सबूत पाए जाने पर धारा 41 (1 - 4)/379 आईपीसी कायम सभी आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी है:-*
नाम आरोपी :-
1.महेतारू राम पिता इंदर प्रसाद पटेल उम्र 40 वर्ष सा.रेकी
बलदाऊ पिता फागूराम पटेल उम्र 40 वर्ष साकिन रेकी
3.अजय कुमार पिता जगतराम पटेल उम्र 27 वर्ष सा रेकी
4.छत्रपाल पटेल पिता पुन्नुलाल पटेल उम्र 24 वर्ष सा लोटन पारा उतरदा
5.विंडो कुमार पिता माया राम पटेल उम्र 44वर्ष सा बोइदा
कलम सिंह मरकाम पिता शिवसिंग मरकाम उम्र 40 वर्ष सा चोढा
इसी तरह थाना कुसमुंडा में 35 लीटर वाले जरीकेन में कुल 350 लीटर डीजल कीमती 33,000/- तथा 02 नग बुलेरो No CG 12 BD 5024, एवं CG 12 BD 5025 कीमती लगभग 1600000/- (सोलह लाख रुपये) जुमला 16,330000/- रुपये तथा डीजल निकालने में प्रयुक्त नीले रंग का पाइप आरोपीगण से जप्त किया गया है।
घटना में प्रयुक्त कुसमुण्डा माइंस से आरोपी गण को पीछा करते हुए बिरदा बैरियर के पास पकड़ने में सफलता प्राप्त हुआ है। इस तरह आज दिनांक को हरदीबाजार और कुसमुंडा के कार्यवाही में कुल 550 लीटर डीजल जिसका कीमती 52000/- एवं 02 वाहन सहित कुल कीमती 16,52000/- (सोलह लाख बावन हजार) की आरोपियों से जप्ती की गई है। आरोपियों के विरुद्ध IPC की धारा 41(1-4)/ 379 कार्यवाही करते हुए न्यायिक रिमांड पर माननीय पेश कर जेल भेजी जा रही है।
विवरण:


थाना कुसमुंडा क्षेत्रान्तर्गत कल रात्रि दिनांक 09 जुलाई 2021 के मध्य रात्रि में मुखबिर से सूचना मिली कि अज्ञात डीजल चोरो द्वारा अपने बोलरो वाहनों में डीजल चोरी करने हेतु कुसमुंडा खदान में घुसे हुए है कि सूचना पर आदरणीय पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी अपने अधीनस्थों के साथ थाने कि पेट्रोलिंग गाड़ियों में 3 टीम बनाकर पकड़ने व घेराबंदी करने हेतु कबीर चौक कुसमुंडा के आसपास खड़े होकर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे कि वाहन बोलेरो क्रमांक cg 12 bd 5024 तथा cg 12 bd 5025 पुलिस चेकिंग को देखकर खदान तरफ वापस मुड़ी तथा गेट के पास स्थित सीएमपीडीआई कॉलोनी तरफ के सकरे तंग गली से अपने वाहन को तेजी से चलाते हुए भागे जिनका पुलिस पेट्रोलिंग के 3 टीम द्वारा अलग रास्तो के माध्यम से पीछा करते हुए ग्राम बिरदा बैरियर के पास पकड़ा गया। तत्पश्चात आरोपी गणों से पूछताछ कर उनका पृथक पृथक मेमोरेंडम कथन लिया गया। पकड़ने के पश्चात उनमें दोनों गाड़ियों की तलाशी ली गई जिसमें से एक गाड़ी में दो व्यक्ति तथा दूसरे गाड़ी में तीन व्यक्ति बैठे हुए थे तथा अपने पास गाड़ी मैं ही 35 लीटर वाले 5-5 जरीकेन डीजल कुल 350 लीटर कीमती करीबन 33000 रुपए तथा दो बोलेरो वाहन कीमती करीबन 8-8 लाख कुल 16 लाख तथा एक नीले रंग के पाइप को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया कुल कीमती 16 लाख 33 हजार रुपए की संपत्ति जप्त की गई।
आरोपीगण:-
01 हेमंत चौहान पिता रविशंकर , 19 साल, भाटीकुड़ा , चौकी हरदीबाजार, थाना कुसमुंडा,
02 योगेंद्र प्रताप बघेल पिता सुभाष कुमार , 22 साल , ग्राम बाता , थाना कुसमुंडा ,
03 जयप्रकाश खरे पिता फिरत राम खरे , 20 साल, गेवरा बस्ती , बरपाली मोहल्ला , थाना कुसमुंडा,
04 आदर्श कुमार बघेल पिता महेंद्र कुमार , 23 साल , ग्राम बाता, थाना कुसमुंडा,
और एक विधि से संघर्ष रत बालक


संवादाता बोधन चौहान लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल कोरबा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button