कोरबा

गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन कोरबा छत्तीसगढ़ के द्वारा नेमावर हत्याकांड के अपराधियों को फांसी की सजा एवं पीड़ित परिवार को 3 करोड़ रुपए राशि प्रदान करने के लिए महा राष्ट्रपति और राज्यपाल मध्यप्रदेश के नाम सौंपा ज्ञापन

कोरबा:- आज दिनांक 5/07/2021दिन सोमवार को मध्यप्रदेश के देवास जिले के नेमावर में 5 गोंड आदिवासियों का जघन्य हत्या कर दी गई थी जिसके आरोपियों को स्थानीय बीजेपी(शिवराज) सरकार और पुलिस प्रशासन के संरक्षण में अपराधी सुरेन्द्र चौहान और उसके सहयोगियों की 45 दिन तक अपने साथ रखर का मामला को दबाने का प्रयास किया जा रहा था जिसको गोंडवाना आंदोलन के सिपाहियों ने बहुत संघर्ष कर सामने लाया ,उसके बाद शाशन प्रशाशन की आंख खुली और आरोपियों को बचाने के लिए आरोपियों की अवैध कब्जे में बने मकान और 41लाख की मुवाजा राशि घोषणा की ,लेकिन आदिवासियों के विभिन्न संगठनों ने पीड़ित परिवार को उचित न्याय दिलाने के लिए आरोपियों को फांसी की सजा तथा 3 करोड़ की राशि मुवावजा देने के लिए गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन कोरबा के द्वारा 5 मृत आदिवासियों की छाया चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई उसके बाद हत्यारों को फांसी की सजा दो। का नारा लगाते हुए महामहिम राष्ट्रपति और महामहिम राज्यपाल मध्यप्रदेश के से डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया ,

इस शुभ अवसर पर गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन छत्तीसगढ़ के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेन्द्र राजन, लया वेदमती पुलस्त gsuप्रदेश महासचिव,मनोज कुमार मरावी जिला अध्यक्ष कोरबा,चंदन सिंह मरकाम जिला संयोजक ,सरजू राज सरोटिया जिला मीडिया प्रभारी, हेमलता मारपची जिला महासचिव , प्रतिमा राज ब्लॉक अध्यक्ष मातृशक्ति प्रकोष्ठ पौड़ी उपरोड़ा,विनोद अर्मो ब्लॉक अध्यक्ष पौड़ी उपरोड़ा,रमेश उइके तहलील अध्यक्ष पौड़ी उपरोड़ा,तपेश्वर सिंह कंवर ब्लॉक अध्यक्ष कोरबा,योगेश मरकाम ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य पौड़ी उपरोड़ा,संतोष कुमार श्याम उपस्थित होकर ज्ञापन एवं धरना को सफल बनाया।


संवादाता बोधन चौहान लाइव भारत 36 न्यूज़ चैनल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button