रायगढ़

रायगढ़ परिवहन विभाग दे रहा है हादसों को न्यौता ,ओवरलोड गाड़ियां चल रही है फर्राटे भर कर

लाल डायरी का है सब कमाल इसीलिए ट्रांसपोर्टर हो रहे हैं मालामाल

रायगढ़ परिवहन विभाग का खेल ही निराला है । गाड़ी के डाला को जितना बढ़ाना है बढ़ा लो , यहां तो परिवहन विभाग के साहब सोए हुए हैं । जी हां ! हम सही कह रहे हैं , अभी हाल ही दिनों में परिवहन विभाग रायगढ़ से अपने दल बल के साथ निकले हुए थे । उन्होंने टेलर – डम्पर गाड़ियों को चेकिंग किये , लेकिन उनकी लाल डायरी को जब खोल कर देखा तो सभी गाड़ियों के नंबर एंट्री हुई नजर आया । उसके बाद क्या था सभी गाड़ियों को हरी झंडी दे दिया गया और एनएच को खून से लाल करने की परमिशन दे डाली इसीलिए तो आज तक कार्यवाही के नाम पर परिवहन विभाग डबल जीरो साबित हो रहे हैं । रायगढ़ के परिवहन विभाग को ना शासन का डर है और ना ही प्रशासन का खौफ , बस लाल डायरी में होना चाहिए गाड़ी का एंट्री उसके बाद रोड पर चलेगी ओवरलोड गाड़ियां । रायगढ़ जिले में आए दिन सड़क हादसा हो रहा है इसका जिम्मेदार सिर्फ परिवहन विभाग ही नजर आ रहा है , क्योंकि अगर इनकी परमिशन ना हो तो मजाल है यहां के ट्रांसपोर्टरों का जो ओवरलोड गाड़ियां चला सकें । यह तो सब लाल डायरी का खेल है ।परिवहन विभाग के नाक के नीचे से ओवरलोड गाड़ियां फर्राटे भर रहे हैं और शासन को चूना लगा रहे हैं

ऐसा लग रहा है कि परिवहन विभाग ओवरलोड गाड़ियों पर नियंत्रण नहीं कर पा रहा है । सांठगांठ से चल रही है ओवरलोड गाड़ियां । रायगढ़ जिला खनिज संपदा से भरा हुआ है इसीलिए जाहिर सी बात है कि बहुत सारी गाड़ियां चल यहाँ रही है । इसी क्रम में डीबी पावर से मध्य प्रदेश वाली नंबर का ट्रेलर चल रही है । ताज्जुब की बात तो यह है कि इनको परमिशन कौन दे दिया । अगर इनकी टेलर की दलक ऊंचाई को देखें तो आसमान को देखते हैं जैसे नजर आएंगे और भर भर के फ्लाई एश
गाड़ी मे लाकर पाटा जा रहा है ।

उड़ीसा से लेकर मध्य प्रदेश की गाड़ियां चल रही है , लेकिन परिवहन विभाग दर्शन करके बैठी हुई है । यूं तो रायगढ़ से उड़नदस्ता के टीम आईटीओ विभाग का निकलता है कार्यवाही करने के लिए लेकिन कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है । एक ट्रांसपोर्टरों ने नाम न बताने की शर्त पर उन्होंने बताया कि एक गाड़ी का एंट्री ₹3000 लेते हैं । उसके बाद एक माह तक जितनी मर्जी लगे माल लोड कर ले जाते हैं और हौसले को दावत दे रहे हैं ।

कांग्रेस सरकार की राज जब से आई है तब से ट्रांसपोर्टरों की बल्ले बल्ले हो रही है । ना विपक्ष में बैठे भाजपा सरकार सवाल उठा रही है और ना ही सत्ता में रहने वाले कांग्रेसी सरकार इस परिवहन विभाग पर ध्यान दे रहा है । बस यहां चलती है तो सिर्फ रायगढ़ परिवहन विभाग की मनमानी । इनको किसी का डर नहीं है , ऐसा नहीं है कि विपक्ष में बैठी भाजपा पार्टी के पास मुद्दा नहीं है यह मुद्दा भी उनको उठाना चाहिए कि ओवरलोड गाड़ियां चलकर आए दिन हादसे को न्योता दे रहे हैं और रायगढ़ जिला की सड़क खून से लाल हो रही है , लेकिन यहां तो सिर्फ चलती है तो परिवहन विभाग की ही चलती है । देखो भूपेश सरकार आपकी राज में क्या हो रहा है गाड़ियों ओवरलोड चल ही रही है और सड़क को लाल कर रहे हैं ।

लाइव भारत 36 न्यूज़ सतधनु सारथी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button