रायगढ़

सहायक संचालक कीर्तिचंद्र आचार्य के सेवा निवृत्त पर विशेष..

रिटायरमेंट किसी सड़क का अंत नहीं बल्कि यह खुले हाइवे की शुरुवात है-आचार्य परिवार बेलादुला

रायगढ़ बेशक खुशी है इस बात की -कि हमारे बड़े भैया श्री कीर्ति चंद्र आचार्य सेवा निवृत्त हो रहे है क्योंकि रिटायरमेंट किसी सड़क का अंत नहीं बल्कि यह खुले हाइवे की शुरुवात है उन्होंने अपने शासकीय कार्यकाल को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से पूर्ण किया है।और अपने ब्यवहार कुशलता से अपने डिपार्टमेंट में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है,जिनके आज रिटायरमेंट से केवल स्टाफ ही नही पूरा विभाग उन्हें भावभीनी विदाई दे रहा है।


हम मूलतः ओडिशा के किन्तु लगभग 100 वर्षों से हमारे पूर्वज बेलादुला रायगढ़ में निवासरत है,हमारे पिता 5 भाई जिनमे सबसे बड़े स्व पितबास आचार्य उनके 5 पुत्रो में कीर्तिचंद्र आचार्य सबसे बड़े है,वही स्व नरसिंग आचार्य जी के 3 पुत्र,श्री बामदेव आचार्य के 2 पुत्र,श्री शशिधर आचार्य के 2 पुत्र,एवं स्व मृत्युंजय आचार्य के 2 पुत्र इस तरह हम 14 भाई और 4 बहन में सबसे बड़े कीर्ति आचार्य जो हम भाइयों के आधार स्तंभ है जिनके आदर्श और मार्गदर्शन ने हम सभी को एक सूत्र में बांधे रखा,आचार्य परिवार एक संयुक्त परिवार रहते हुए अपने कर्तब्यों का पालन करता रहा है,–7 जुन 1982 का दिन हमारे परिवार के लिये कितना हर्ष का रहा होगा जब हमारे बड़े भैया असिस्टेंट ऑडिटर पद पर नियुक्ति हुए होंगे,भैया के लिये एक तरफ नौकरी की जिम्मेदारी दूसरे तरफ परिवार की दोनो ही जगह समन्वय स्थापित कर अपने कर्तब्यो का निर्वहन किया,हमने उन्हें हमेशा हमारे सुख और दुःख में एक मजबूत स्तम्भ की तरह पाया,जबसे पता चला की वे 30 जून को रिटायर हो जायेगे थोड़ा मन खराब लगा पर यह सोचकर गर्व भी महसूस हुआ कि 39 साल की गवर्मेंट सर्विस में अपने सहज और सरल ब्यक्तित्व एवं कर्तब्यनिष्ठता से सबको प्रभावित कर विभाग में अपना स्थान बनाते हुए आज क्षेत्रीय कार्यालय उप संचालक छत्तीसगढ़ राज्य संपरीक्षा से
बेदाग रिटायरमेंट होंगे ।यह उपलब्धि उनके लिये तो है ही साथ ही पूरे परिवार की भी उपलब्धि है। भैया आप हमेशा से हमारे मार्गदर्शक रहे और रहिएगा,आपके सकारात्मक विचारों से सदा हमने कुछ सीखा है,मैं आपका छोटा भाई दीपक आचार्य पूरे आचार्य परिवार की ओर से इस लेख के माध्यम से आपके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाये देता है,आपको सादर चरण स्पर्श।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button