रायगढ़

एनटीपीसी तिलाइपाली प्रबंधन की दबंगई …. किसान के नंबरी जमीन पर खड़ी कर दी दीवार !!

एलएआरएन्डआर की आदिवासी किसान को धमकी ।।

भूमि स्वामी हक की जमीन पर बलात कब्जा कर निर्माण करने पीड़ित ने लगाया आरोप ..!!

जमीन की भूख कभी खत्म नही होती है और ऐसे में महारत्न कंपनी एनटीपीसी की तिलाइपाली खनन परियोजना के प्रबंधन ने निजी हक की भूमि पर ज़बरदस्ती कब्जा कर निर्माण करने की बात सामने आई है । प्रार्थी भाकुलाल ने बताया कि उसकी जमीन 699/2 692 कुल रकबा पर एनटीपीसी तिलाइपाली परियोजना के द्वारा कर्मचारियों के रहने के लिए टाउनशिप बनाया जा रहा है जिसमे भाकुलाल उरांव की जमीन भी शामिल है जिसे एनटीपीसी तिलाइपाली प्रबंधन ने अपने तानाशाही रवैये से गरीब भाकुलाल की जमीन का बिना मुआवजा राशि दिए बिना राजस्व विभाग के अधिकारियों का रौब दिखाकर जबरदस्ती निर्माण कार्य कर दिया है । जिसे लेकर पीड़ित ने तहसीलदार न्यायालय घरघोडा में विधिवत सीमांकन के लिए आवेदन पत्र दिया गया था आवेदन पर न्यायालय द्वारा आरआई पटवारी को सीमांकन के लिए आदेशित किया गया था 17 – 7 – 22 को जमीन नापने के लिए लिएआरआई के साथ 2 पटवारी और ग्राम कोटवार ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे , जमीन का नाप किया गया जिसमें पटवारी प्रतिवेदन में इस्पस्ट उल्लेख की भाकुलाल उरांव की जमीन पर एनटीपीसी तिलाइपाली के टाउनशिप में बने बाउंड्रीवाल के अंदर कब्जा किआ जाना पाया गया है चालू सीट के आधार पर चिन्हांकित कर दिया गया है । बावजूद एनटीपीसी तिलाइपाली अधीनस्थ कंपनी यूपीएल के संविदा कर्मी भास्कर बेहरा के द्वारा आपने काम चौकीदारी करते हुए भाकुलाल बार बार जबरन उठाकर मौके पर लाया जा रहा है जिसे लेकर भाकुलाल उरांव डरा सहमा हुआ है उसे डर है कि तिलाइपाली तिलाइपाली के लिए काम करने वाले मातहतों के द्वारा धमकी दी जाती है कि काम को रोकने की जरूरत नही है ऐसे पटवारी पंचनामा कई बना कर दे सकते है है इस तरह अधीनस्थों की धमकी से डरे पीड़ित भाकुलाल कभी भी कुछ भी हो सकने की बात कह रहा है बता दे कि एनटीपीसी तिलाइपाली खनन परियोजना प्रबंधन द्वारा वर्तमान में भाकुलाल की निजी जमीन पर दबंगई के साथ जबरदस्ती सड़क निर्माण करने का प्रयास किया जा रहा है । ऐसे में देखना होगा के प्रशासन गरीब भाकुलाल के साथ न्याय करती है या भाकुलाल को एनटीपीसी तिलाइपाली खनन प्रबंधन के रौब के आगे झुकने को मजबूर करती है गरीब भाकुलाल जमीन पर खेती करते हए अपना और अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा है प्रशासन से अपनी जमीन वापस दिलाने की मांग की है। जिस पर वह पुनः खेती कर आय अर्जित करते हुए अपने परिवार का भरण पोषण कर सके ।

वर्जन:-
मेरी 45 डिसमिल जमीन पर एनटीपीसी तिलाइपाली के टॉउन शिप में जबरदस्ती बाउंड्रीवाल बनाकर कब्जा किया गया है अन्य जमीन पर कब्जा कर सड़क बनाने के लिए बार बार डराया धमकाया जा रहा है मुझे मेरी जमीन वापस लौटाए उक्त जमीन मेरे परिवार के जीवन यापन का माध्यम है । मुझे कुछ होता है उसकी समस्त जवाबदारी एनटीपीसी तिलाइपाली प्रबंधन की होगी । वही एनटीपीसी संविदा कर्मी भास्कर बेहरा द्वारा कहा गया कि ऐसे पटवारी के पंचनामा कई बनवा सकता हु । सड़क हम बना के रहेंगे ।

भाकुलाल उरांव
पीड़ित

लाइव भारत 36 न्यूज़
संवाददाता चन्द्रभान जगत की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button