रायगढ़

बीएसपी का सदस्यता सह जागरूकता अभियान ग्राम पंचायत पिण्डरी में भी हुआ सम्पन्न

बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्षा एडवोकेट बहन कु० मायावती जी व बसपा छत्तीसगढ़ प्रदेश इकाई के आदेशानुसार बीएसपी के पदाधिकारियों द्वारा सारंगढ़ अंचल के ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार बहुजन समाज को जागृत कर बीएसपी में नए ऊर्जावान युवाओं को शामिल कराया जा रहा है व बसपा के वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओ से भी सम्पर्क साधा जा रहा है इसी कड़ी में दिनाँक 21/06/2021 को सारंगढ़ के विधानसभा प्रभारी एड० नारायण रत्नाकर जी व विधानसभा कार्यवाहक अध्यक्षा मेडम लता लक्ष्में जी के नेतृत्व में ग्राम पिण्डरी में बीएसपी का सदस्यता अभियान चलाया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में गांव के लोगो ने बीएसपी पर भरोसा जताया। बीएसपी यूथ अध्यक्ष प्रवीण सिंह मल्होत्रा जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि बीएसपी सुप्रीमो बहनजी ने पार्टी में 50 प्रतिशत युवाओं तथा महिलाओं को शामिल करने का आदेश जारी किया है एवम बहुजन समाज के लोगो से आग्रह किया है कि वे बड़े पैमाने से बीएसपी पर जुड़े तथा बसपा शासनकाल के कार्यो का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर प्रचार प्रसार करे कि बसपा एक ऐसा राष्ट्रीय राजनीतिक दल है जो हमेशा बाबा साहेब के कारवाँ को आगे बढ़ाने का कार्य किया है, उत्तरप्रदेश में बसपा के सरकार रहने पर पूरे भारत देश के शोषित वंचित बहुजन समाज कैसे अपने आपको सुरक्षित महसूस करते थे जो कि आज की सरकारों में देखने को नही मिलता छत्तीसगढ़ राज्य के साथ साथ पूरे देश के प्रदेशों में असमाजिक तत्वों द्वारा कोहराम मचाया जा रहा है देश मे संविधान लागू होने के बाद भी पूर्व की सरकारों ने अपने ही देश के सर्वश्रेष्ठ भारतीय संविधान को पूर्ण रूप से लागू नहीं किया और न ही वर्तमान की केंद्र व राज्य की सरकारें संविधान का अक्षरंशः पालन कर पा रही हैं संविधान के अनुपालन न होने के कारण देश मे असमानताओं का अंबार लगा हुआ है यदि देश मे संविधान का राज स्थापित करना है तो मान्यवर कांशीराम साहब द्वारा स्थापित बसपा पार्टी की सरकार बनाना होगा।। देश-प्रदेश के लोगों को बहुजन महापुरुषों के आंदोलनों,संघर्षों तथा उसके प्रभाव-परिणाम आदि का जानकारी प्रदान करना होगा।। उसके बाद सभी साथियों ने जय भीम जय कांशीराम जय संविधान बीएसपी जिंदाबाद बहनजी जिंदाबाद का गगनचुंबी नारा लगाया उक्त कार्यक्रम में बीएसपी के निम्नलिखित कार्यकर्ता उपस्थित रहें जिसमें मुख्य रूप से ‌‌सेक्टर प्रभारी कुलमणी वारे, बसपा कार्यकर्ता गजानंद निराला , युवानेता कमलराज अम्बेडकर, युवा सरपंच प्रदीप महेश साहब, वरिष्ठ कार्यकर्ता शिवनेन्द्र बंजारे,मानसाय भास्कर, फिरत राम जांगड़े,गजपति बसंत, रामकिशन भास्कर,दशरथ महंत , भीम दिवाना परसराम जी, सेतकुमार निराला, ईश्वर बसंत, ओमप्रकाश जांगड़े, संजय बसंत आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।।

लाइव भारत 36 न्यूज़ से सतधनु सारथी

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button