जशपुर जिला

रोजगार सहायक सचिव द्वारा काम बंद करा देंगे और हाजरी काट देंगे कहकर दी जा रही धमकी, कार्यवाही ना होने पर ग्रामीण धरना-प्रदर्शन के लिए तैयार। आगे पढ़िए पूरी खबर ?

जशपुर जिला बगीचा जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत सरधापाठ जामुनडांड में नरेगा योजना के तहत नवीन तालाब निर्माण कार्य किया जा रहा था एवं रोजगार सहायक सचिव श्रीमती सुनिता यादव एवं उनके पति संदीप यादव के द्वारा काम करने वाले मजदूरों से एक सप्ताह का पैसा मांग किया जा रहा था जो कि मजदूर लोग पैसा देने से इंकार किया तो रोजगार सहायक के द्वारा बोला गया कि यदि पैसा नहीं दिए तो ठीक है लेकिन रोजगार सहायक सचिव श्रीमती सुनिता यादव के द्वारा धमकी दिया गया कि काम बंद करा देंगे और हाजरी काट देंगे और एक दिन के अंतराल में काम बंद करा दिया ग्रामीण बेरोजगार बैठे हैं जो कि काम पूर्ण नहीं हुआ था आज भी काम अधूरा पड़ा हुआ है

और मजदूर लोग सात दिवस काम किए थे वे लोगों का हाजरी काट दिया गया और कई लोगों का 2दिन का हाजरी बनाया गया और कोई लोगों का एक दिन का भी हाजरी नहीं बनाया गया ग्रामीण से मिली जानकारी केअनुसार सहायक सचिव के द्वारा मजदूर लोगों से अभद्रता पुर्वक व्यवहार किया गया उपयंत्रि शुभम भगत एवं रोजगार सहायक के द्वारा पैसा मांग करते वक़्त समय का मजदूर के पास विडियो फोटो उपलब्ध है इस तरह की सहायक सचिव के द्वारा दबंगई से ग्रामीण परेशान और चिंतित में पड़े है जिनका रोजगार से ही रोजी रोटी चलता है और ग्रामीण लोगों का कहना है कि अगर शासन प्रशासन से कोई कार्यवाही नहीं हुई तो हम सब ग्रामीण मिल के धरना-प्रदर्शन के लिए तैयार हैं और अनशन में बैठेंगे।

लाइव भारत 36 न्यूज़ जशपुर से जिला असिस्टेंट ब्यूरो
धनी राम यादव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button