रायगढ़

वितरण अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी थे मौजूद सजेस तमनार के छात्राओं को किया गया सायकल वितरण

रायगढ़ :- वनांचल तहसील – तमनार में संचालित , स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में विगत दिवस जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी. आदित्य जी , डी. एम. सी. देवांगन जी के साथ तमनार बी. ई .ओ. एफ.एल. सिदार जी , शाला विकास समिति के अध्यक्ष मुकुन्द मुरारी पटनायक जी व सरपंच गुलापी सिदार जी का आगमन हुआ ।
आगंतुक प्रशासनिक अधिकारी व जनप्रतिनिधियों द्वारा कक्षा 9वी. में अध्ययनरत 19 छात्राओं को “सरस्वती योजना” के तहत सायकल वितरण किया गया ।
उक्त अवसर पर अधिकारियों ने बच्चों को कुशल व श्रेष्ठ भविष्य निर्माण हेतु शुभकामनाएं प्रदान किये ।
मौके पर उपस्थित जिला शिक्षाधिकारी महोदय आर. पी. आदित्य जी द्वारा स्वामी आत्मानंद स्कूल तमनार का सघन निरीक्षण किये । जिसमें पुस्तकालय , लेब , क्लासरूम , आँफिस आदि शामिल हैं । निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थित विद्यालयीन स्टॉप को जरूरी समझाइस भी दिये ।
ज्ञातव्य हो कि , स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री महोदय जी का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है । इस प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए इस भीषण गर्मी में सभी विभागों के अधिकारी – कर्मचारी लगे हुए हैं ।
सभी इसी आश में हैं कि , उक्त गतिमान प्रोजेक्ट जल्द से जल्द पूरा हो और छत्तीसगढ़ के सभी बच्चों को , खासकर प्रतिभावन निर्धन बच्चों को श्रेष्ठ शिक्षा मुहैया कराया जा सके । वे सब बच्चे आगे बढ़े और एक सुनहरा कल का निर्माण हो सके । देश में छत्तीसगढ़ का एक पृथक पहचान बन सके ।

Reporte by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button