जीवन मिशन के विभिन्न कार्यो का करेंगे वर्चुअल शुभारंभ
जिले में लगभग 143 करोड़ 53 लाख 26 हजार की लागत के कुल 435 कार्य शामिल

जशपुरनगर 20 जून 2021/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल आगामी 22 जून 2021 को प्रदेश में जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिलों में किये जा रहे एकल नल जल योजना, रेट्रोफिटिंग कार्य सहित अन्य कार्यो का वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। जिसके अंतर्गत जशपुर जिले में लगभग 143 करोड़ 53 लाख 26 हजार की लागत के कुल 435 कार्य शामिल है।
कलेक्टर एवं अध्यक्ष जिला जल एवं स्वच्छता मिशन श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में सचिव व कार्यपालन अभियंता जिला जल स्वच्छता मिशन श्री व्ही. के.उरमलिया द्वारा जल जीवन मिशन क्रियान्वयन के लिए विभिन्न ग्राम, बसाहटों में एकल ग्राम नल जल योजना एवं ग्राम के अंदर रेट्रोफिटिंग कार्यों हेतु सर्वेक्षण कर कुल 435 कार्य स्वीकृत की गई है। जिसकी कुल लागत लगभग 143 करोड़ 53 लाख 26 हजार है। जिसका मुख्यमंत्री श्री बघेल द्वारा 22 जून को दोपहर 12 बजे शुभारंभ किया जाएगा। जिले के विधायक, जनप्रतिनिधि सहित अधिकारीगण कलेक्ट्रेट कार्यालय के एनआईसी कक्ष में ऑनलाइन के माध्यम से कार्यक्रम में शामिल होंगे।
उन्होंने बताया कि उक्त कार्यो को पूर्ण कराने के लिए सतत निविदा आमंत्रित की जा रही है। निविदा स्वीकृति के उपरांत कार्य आदेश प्रदान किये जा रहे है।

लखन लाल सिंह के रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button