जशपुर जिला

मयाली को मनाली बनाने यू.डी. मिंज की तैयारी
एडवेंचर टूरिज़्म का 31 को मयाली में होगा शुभारंभ ,नए साल में कई एडवेंचर इवेंट होंगे
पैरामोटर,हॉट एयर बलून,एटीवी, राइड,कायकिंग,बोनफायर रहेंगे आकर्षण के बिंदु

जशपुर :- जो कहा सो करके दिखाया संसदीय सचिव यू.डी. मिंज की परिकल्पना एडवेंचर टूरिज़्म जशपूरवासियों के लिए नए साल में साकार होने वाली है। कुनकुरी के मयाली में कल 31 दिसम्बर को दिन में 1 बजे शुभारंभ किया जा रहा है। आज संसदीय सचिव यू.डी. मिंज ,कलेक्टर रितेश अग्रवाल , वनमंडलाधिकारी श्रीकृष्ण जाधव ने मयाली पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिया। माध्यम इम्प्वायर्मेंट & रूलर ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में छत्तीसगढ़ एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ,जिला प्रशासन जशपुर एवं वनमंडल जशपुर के सहयोग से पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एडवेंचर टूरिज़्म का आयोजन किया जा रहा है। इस बार मयाली में पैरामोटर,हॉट एयर बलून,एटीवी,राइड,कायकिंग,बोनफायर,पैडल बोट्स,ट्रेकिंग,कैम्पिंग,स्विस टेंट ,रेस्टोरेंट - शाकाहारी-गैर शाकाहारी ,मधेस्वर एवं देशदेखा पर एडवेंचर कैंपिंग का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन की वृहत तैयारी के लिए संसदीय सचिव की पूरी टीम दिन रात जुटी हुई है ।मुख्य रूप से प्रियंका मिश्रा छत्तीसगढ़ एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन, शिवम बेहरा,अरुण शर्मा ,प्रेम शंकर यादव ,आशिष सतपती, वन विभाग की भी टीम इसको सफल बनाने में लगे हैं।

जिले के मध्य में स्थित मयाली में इस एडवेंचर टूरिस्म आयोजित होंगे इस इवेंट की सबसे खास बात यह होगी मोटर साइकिल से हवा में यात्रा (पैरासिलिंग) के अलावा ट्रेकिंग, वाटर एडवेंचर स्पोर्ट्स, कैम्पिंग, टेंट, खाना खजाना तथा अन्य मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे ।माध्यम के सदस्य इसकी तैयारी कर चुके हैं जो कि आज से प्रारंभ हो रहा है।जल्द ही हम जशपुर के पाठ क्षेत्रों लगातार इस तरह के आयोजन करते रहेंगे जल्द ही दनगिरी रानीदाह,दमेरा, कोतेबीरा रानीझुला, रौनी, कोतेबीरा, सतपुड़िया, बूढ़ापहाड़, सारदाधाम, कैलाशगुफ़ा ,पंडरापाठ तथा अन्य रमणीक स्थलों को संवारने कार्य शुरू किया जाएगा!!

संसदीय सचिव एवं कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज ने कहा कि बहुत जल्द हम हर वो एडवेंचर एक्टिविटीज जशपुर में करेंगे जो अन्य राज्यों में पर्यटन को बढ़ावा देने किया जाता है। जशपुर में जहां हिमाचल की झलक दिखती है वहीं दार्जलिंग की खूबसूरती भी यहां है शिमला मनाली सा ठंडा है। हम सबका जशपुर पर्यटन की दिशा में नया अध्याय लिखने तैयार हो रहा है जिले वासियों का साथ बना रहा तो 2025 तक हम जशपुर जिले को विशेष पर्यटन जिला बनाने कामयाब हो जाएंगे।

लाइव भारत 36 न्यूज से जिला संवाददाता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button