जशपुर जिला

मनरेगा से बने कुएं ने दी जोगीराम की जिंदगी को एक नई दिशा
पढ़िये पूरी खबर …..


जशपुर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी योजना अंतर्गत जिले में चल रहे हितग्राही मूलक कार्यो से कई परिवारों की जिंदगी बदल गई है। जिले के विकासखंड मनोरा के ग्राम कंडोरा के निवासी किसान जोगीराम की जिंदगी को कुंआ ने एक नई दिशा दी है। उसके जीवन-यापन के साधनों को सशक्त कर आर्थिक उन्नति के पथ प्रशस्त किया है। अब वे लगभग 50 हजार रूपये की वार्षिक आमदनी प्राप्त कर रहे है। मनरेगा योजना अंतर्गत वर्ष 2019-20 में 2.55 लाख की लागत से जोगीराम के खेत पर कुंआ का निर्माण हुआ


कुंआ बनने से पूर्व खेती के लिए जोगीराम को केवल बरसात के पानी पर ही निर्भर रहना पड़ता था एवं वर्ष में केवल एक ही फसल लेना पड़ता था। सिंचाई साधन न होने के कारण उसके बाड़ी में साग-सब्जी का उत्पादन भी संभव नहीं था, वह चाहकर भी अतिरिक्त आय उपार्जित नहीं कर पा रहा था परंतु आज उसकी जमीन पर कुऑ बनने से सिंचाई की समस्या समाप्त हो गई है। जोगीराम द्वारा अपने खेत में रबी फसल एवं बाड़ी मे साग-सब्जी का उत्पादन किया जा रहा है। अभी वर्तमान में जोगीराम द्वारा अपनी बाड़ी में टमाटर, चना, प्याज भाजी, सेमी, लहसुन, धनिया इत्यादि सब्जियों की खेती की है। जिसका उपयोग वह स्वयं अपने उपभोग के साथ ही स्थानीय बाजार में विक्रय के लिए कर रहा है। स्थानीय बाजारो में ताजी सब्जियों की मांग के कारण उसकी सब्जियों का विक्रय आसानी से हो जाता है। जिससे उसे लगभग 30 हजार की वार्षि लाभ हो रही है एवं खरीफ फसल के समय भी धान सहित अन्य फसलों से भी लगभग 20 हजार तक का लाभ मिल जा रहा है। इस तरह जोगीराम के कुंआ बनने से साल भर में लगभग 50 हजार तक का आमदनी मिल रहा है और उसकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो रही है। किसान जोगीराम ने महात्मा गांधी नरेगा योजना से कुआं निर्माण हेतु जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए कहा कि मनरेगा से निर्मित कुंआ से निष्चित ही उसकी आजीविका में बढ़ोत्तरी हुई है। आजीविका सुदृढ़ होने से अब वह अपने और अपने परिवार के बेहतर भविष्य के लिए आशावान है


लाइव भारत 36न्यूज से जशपुर से लखन लाल

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button