कोरबा


कबड्ड़ी का शाब्दिक अर्थ एक दुसरे का हाथ हमेशा पकड़कर साथ चले
माननीय श्री विकास महतो

जिला कोरब

जनपद पंचायत करतला के अंतर्गत आदर्श ग्राम पंचायत तिलकेजा में चल रहे

राज्य स्तरीय कबडडी प्रतियोगिता व डांस एवं मड़ाई मेला का हुआ भव्य आयोजन ग्राम चण्डीपार(तिलकेजा) में आयोजित दो दिवसीय कबडडी प्रतियोगिता का हुआ भव्य आयोजन जिसमें बतौर मुख्य अतिथि सम्मनिय श्री विकास महतो जी प्रदेश कार्य समिति भाजपा छत्तीसगढ़ हुए सम्मलित ग्राम चण्डी पारा में दिनांक 06/03/2021 से लेकर 07/03/2021 को हुआ सम्पन्न जिसमे लगभग 38 टीमो ने भाग लिया जिसमे गाड़ापाली प्रथम स्थान पर रही 2nd ज्योति क्लब कोरबा तृतीय मसान चतुर्थ शिव पुर पाली की टीम रही जिसमे प्रथम पुरस्कार 15001 रु.2nd 10000 3rd 7000 व चतुर्थ 5000 कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सम्मनिय श्री विकास महतो जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि कबडडी का खेल का शाब्दिक अर्थ ही है कि हम सभी एक दूसरे का हमेशा हाथ पकड़ कर साथ में चले कार्यक्रम के अध्यक्ष श्री रवीश कँवर जी एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री संदीप सहगल जी जिला मंत्री भारतीय जनता पार्टी कोरबा एवं श्री पंकज सोनी जी जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा जिला कोरबा मण्डल अध्यक्ष श्री प्रदीप पटेल जी सरपंच श्री जीवराखन कँवर जी श्री अजय कँवर सरपंच गाड़ापाली अजय कँवर युवा नेता श्री संकर दयाल साव एवम डॉ.अजय हलवाई डॉ.राजेंद्र साहु श्री गणेश पैकरा गड़मान्य नागरिक गड़ उपस्थित रहे कार्यक्रम के अध्यक्ष रविश कँवर उपाध्यक्ष राजेंद्र कँवर सचिव जागेश्वर कँवर कोषाध्यक्ष किशन कँवर उत्तम कँवर ललित सुनिल नारायण डांस में प्रथम मयूर डांस ग्रुप रही

लाइव भारत 36 न्यूज़ से बोधन चौहान

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button