कोरबा

अंगना में शिक्षा” का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम खंड श्रोत समन्वयक कार्यालय पोड़ी उपरोड़ा में हुआ आयोजित

लाइव भारत 36न्यूज से यशपाल सिंह की रिपोर्ट


कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा:- “अंगना में शिक्षा” कार्यक्रम अंतर्गत एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन बीते 8 जनवरी को विकासखंड पोड़ी उपरोड़ा के बीआरसी कार्यालय के सभागार में आयोजित किया गया। जिला शिक्षाधिकारी एवं मिशन समन्वयक के मार्गदर्शन में संचालित उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के छायाचित्र पूजन अर्चन के साथ हुआ। जिसमे विकासखण्ड शिक्षाधिकारी अशोक कुमार चंद्राकर व बीआरसी गुलाबदास महंत ने अंगना म शिक्षा विषय पर अपना उद्बोधन व्यक्त किये। प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से बताया गया कि शिक्षक शालाओं में अध्ययनरत छात्र- छात्राओं की माताओं को विद्यालय एवं शिक्षा से जोड़कर उनकी क्षमता वृद्धि कर इस विषय मे उनकी सहभागिता प्राप्त करने का कार्य करते है। जिसके फलस्वरूप माताएं अपने बच्चों को घरों में उपलब्ध सामग्रियों एवम छोटे छोटे गतिविधियों के माध्यम से स्कूल जाने से पहले की तैयारी व खेलकूद सीखने- सीखाने की प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करती है। जिससे प्राथमिक शिक्षा के अंतर्गत प्रारंभिक बाल्यावस्था में बच्चों की उचित देखभाल, पोषण और उनका सर्वांगीण विकास के साथ ही साथ एक दूसरे से जान पहचान, बच्चों में खेल खेल के माध्यम से मौखिक अभिव्यक्ति को निखारना व वस्तुओं की बारीकी से देखने और उसके गुणों को समझ विकसित करना मुख्य उद्देश्य है। अंगना म शिक्षा प्रशिक्षण में पोड़ी उपरोड़ा विकासखण्ड के प्रत्येक संकुल से उपस्थित एक एक संकुल समन्वयक एवं शिक्षकों को स्टेशनरी का वितरण किया गया। वहीं प्रशिक्षक श्रीमती दुलेश्वरी सिंह व नीलिमा सिंह ने बहुत सुंदर व स्पष्ट तरीके से शैक्षणिक गतिविधियों व अवधारणा की जानकारी दी जिससे प्रत्येक छात्रों को गुणवत्ता व सीखने सिखाने की दिशा में बेहतर कार्य किया जावे। इस प्रशिक्षण में बीईओ श्री चंद्राकर एवं बीआरसी श्री महंत ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति व मार्गदर्शन दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button