कोरबा

10 सूत्रीय मांगों को लेकर सौपा गया ज्ञापन
प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर युवा मोर्चा बरपाली मंडल ने सौंपा ज्ञापन
5 सदस्यों के साथ सौंपा गया ज्ञापन

मोर्चा बरपाली मंडल ने तहसीलदार बरपाली को सौंपा ज्ञापन.*

तुमान- भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा बरपाली मंडल द्वारा बरपाली तहसीलदार रविशंकर राठौर को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में परीक्षा संबंधी विभिन्न अनियमितता सामने आ रही है जिसके पश्चात भी आयोग द्वारा संज्ञान नहीं लिया जा रहा है अतः हम भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता प्रदेश नेतृत्व के आवाहन में दिनांक 18 तीन 2021 से 203 2021 तक युवाओं के मध्य हस्ताक्षर अभियान चलाया तथा जिले के 15000 युवाओं तक पहुंचे उन्होंने एक स्वर में हमारा समर्थन किया जिसकी समस्त प्रति हम संकलन कर रहे हैं हमारे चरणबद्ध आंदोलन के दूसरे चरण में आप को ज्ञापन सौंपा जाना तय हुआ है जिसमें हमारी निम्नलिखित 10 सूत्री मांगे है जिसमे विभिन्न मांगों का वर्णन किया गया है-1. छत्तीसगढ़ में दक्षिण पूर्वी मानसून से वर्षा करा देने वाले विशेषज्ञ का नाम सार्वजनिक किए जाए और उस पर कठोर कार्यवाही हो 2. आयोग पर लगाए गए आरोपों की न्यायिक जांच कराई जाए रिपोर्ट के लिए समयसीमा निर्धारित हो 3. आयोग में 2014 के बाद चली आ रही परिपाटी को फिर से लागू किया जाए जिसमें प्रत्येक संविधान दिवस के दिन आयोग का विज्ञापन जारी हो जाए अगले प्रीलिम्स से पहले हर हाल में पिछले वर्ष की नियुक्ति प्रक्रिया पूर्ण कर लिए जाएं 4.सविधान दिवस के दिन ही आयोग का पूरा कैलेंडर जारी कर दिया जाए 5. उत्तर पुस्तिकाओं की कार्बन कॉपी प्रदान किया जाना अनिवार्य किया जाए 6. सभी परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी किया जाना अनिवार्य किया जाए 7. प्रत्येक जिले में एक अर्थात न्यूनतम 28 परीक्षा केंद्र की तत्काल घोषणा की जाए 8. हर परीक्षा में माइनस मार्किंग है या नहीं इसे स्पष्ट रूप से प्रश्न पत्र के निर्देशन में भी लिखा जाए ताकि युवा भ्रम के शिकार ना हो 9. एसआई परीक्षा एसीएफ रेंजर भर्ती परीक्षा व्यापम विधानसभा सभी भर्ती परीक्षाओं के लंबित विज्ञापनों को तत्काल पूरा किया जाए 10. कांग्रेस सरकार अपने घोषणापत्र के वादे के अनुरूप बड़ी संख्या में शासकीय नौकरी के अवसर पैदा करें और समय सीमा के भीतर सभी नियुक्तियां पूरी करें इन दसों बिंदुओ के लिए प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर युवा मोर्चा बरपाली मंडल के कार्यकर्ताओं द्वारा बरपाली तहसीलदार रविशंकर राठौर को ज्ञापन सौंपा गया इसमें मुख्य रूप से बरपाली जनपद सदस्य पीयूष गुरुद्वान बरपली मण्डल महामंत्री मन्नू यादव ,प्रवीण उपाध्याय ,संजु वैष्णव,अरविंद पटेल उपस्थित थे


संवाददाता बोधन चौहान की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button