जशपुर जिला

निरस्त होने योग्य निष्क्रिय समितियाॅ परिसमापक के समक्ष कर सकते हैं दावा प्रस्तुत
जिले में विकासखण्डवार 113 सहकारी समितियों को किया गया है शामिल

जशपुर कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने आज कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में बैठक ली सहायक पंजीयन से मिला जानकारी के अनुसार पंजीयन कराने के बाद कई वर्षो से अकार्यशील समितियाॅ जो परिसमापनाधीन है, पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी। सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएॅ जशपुर ने सभी विकास खण्डों की ऐसी सहकारी समितियाॅें की सूची तैयार की है, जो निष्क्रिय समितियों की श्रेणी में आते हैं। परिसमापनाधीन समिति के लेनदार व देनदार सहकारी समिति एवं सदस्यों से संबंधित संस्था की लेनदारी एवं देनदारी के लिए परिसमापक के समक्ष अपना दावा प्रस्तुत कर सकते हैं। निष्क्रिय समितियों को परिसमापनाधीन लाने की कार्यवाही छ.ग. सहकारी सोसायटी अधिनियम 1960 की धारा 69 (2) के तहत् की जाकर धारा 70 (1) के तहत् कार्यालय के अधिकारियों अंकेक्षण अधिकारी श्री एल.पी.टोप्पो, वरिष्ठ सहकारी निरीक्षक श्री के.के.एक्का, श्री अगस्तुस लकड़ा, श्री आर.जे.पाटले, सहकारी निरीक्षण श्री नारायण सोनी, श्री एम.आर.निकुंज, श्रीमती अरूणा अजगल्ले, श्री गौतम कुमार सहकारिता विस्तार अधिकारी श्री अंतरंग पाण्डे को समितियों का परिसमापक नियुक्त किया गया है। निष्क्रिय समितियों का पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही की जायेगी। इनमें जिले के विकास खण्ड जशपुर, कुनकुरी, दुलदुला, फरसाबहार, मनोरा, पत्थलगांव, कांसाबेल, बगीचा की समितियाॅं शामिल हैं। जिसके अंतर्गत् मनोरा विकास खण्ड में प्राथमिक गिट्टी बोल्डर आदिवासी सहकारी समिति मर्या. करदना, प्राथमिक रेत खदान सहकारी समिति मर्या. कुजरी,बरटोली और ईधन आपूत्रि सहाकारी समिति मर्या. मनोरा को परिसमापनाधीन सहकारी समिति में शामिल किया गया है।
इसी प्रकार जशपुर विकास खण्ड में शहरी प्राथमिक उपभोक्ता भण्डार सहकारी समिति मर्या. जशपुर, हमारी सहकारी दुकान जशपुर, ईधन आपूर्ति सहकारी समिति मार्या. जशपुर, अनुसूचित जनजाति पत्थर खदान सहकारी समिति लोखड़ी, पोरतेंगा, भेलवाडीह, झोलंगा, मजदूर पत्थल खदान सहकारी समिति मर्या. भेलवाडीह, ईट खपरा एवं पत्थर खदान सहकारी समिति मर्दा. लोखड़ी, आदिवासी मत्स्य सहाकारी समिति मर्या. गिरांग, आदिवासी महिला बहुउछद्धेशीय सहकारी समिति मर्या. लोखण्डी, बहुउद्धेशीय सहाकरी समिति मर्या. भागलपुर, तेलीटोली, डीपाटोली, पुरानीटोली, श्री गणेश उन्नत बीज उत्पादक एवं विपणन सहकारी समिति मर्या. जशपुर, नवीन सब्जी फल-फूल उत्पादन सहाकरी समिति मर्या. लोदाम, विकास खण्ड कुनकुरी में विपणन सहकारी समिति मर्या. कुनकुरी, बेलजोरा मत्स्य उद्योग सहाकरी समिति मर्या. जोकारी, गंगा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. गड़ाबहार, आदिवासी दुग्ध सहकारी समिति मर्या. जामटोली, विश्वामित्र दुग्ध सहकारी समिति मर्या. डुमरटोली, बसुन्धरा दुग्ध सहकारी समिति मर्या. भूरसा, सर्व श्रेष्ठ दुग्ध सहकारी समिति मर्या. भूरसा, गोपाल दुग्ध सहकारी समिति मर्या. कण्डोरा, कन्हैया दुग्ध सहकारी समिति मर्या. बनकोम्बो, पत्थर फोड़ाई सहकारी समिति मर्या. देवबोरा, डुगडुगिया पत्थर खदान सहकारी समिति मर्या. कुनकुरी, कण्डोरा पत्थर गिट्टी बोल्डर खदान सहकारी समिति मर्या. कण्डोरा, पहारमुडा पत्थर गिट्टी सहकारी समिति मर्या. घुमाडांड़, गोवर्धन पत्थर सहकारी समिति मर्या. कण्डोरा, मन्देश्वरी पत्थर सहकारी समिति मर्या. भण्डरी, डोंगाछापर पत्थर सहकारी समिति मर्या. गिनाबहार, यातायात सहकारी समिति मर्या. खरवाटोली, एकता बहुउद्धेशीय सहकारी समिति मर्या. कुनकुरी, बहुउद्धेशीय सहकारी समिति मर्या. कुनकुरी, युवा सम. विकास सहकारी समिति मर्या.मयाली, दुलदुला विकास खण्ड में आदर्श सब्जी फलफूल उत्पादन सहकारी समिति मर्या. गट्टीबुड़ा, गंगा जमुना दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति मर्या. बासुदेवपुर, पत्थर खदान सहकारी समिति मर्या. पतराटोली, प्राथमिक श्रमिक पत्थर गिट्टी खदान सहकारी समिति मर्या. बंगुरकेला, प्राथमिक ईट खपरा उद्योग सहकारी समिति मर्या. कोरना, फरसाबहार विकास खण्ड में आदिवासी मछुआ सहकारी समिति मर्या. तपकरा, अंकिरा, पत्थर खदान सहकारी समिति मर्या. फरसाबहार, ईट भट्ठा सहकारी समिति मर्या.पण्डरीपानी, तुमला, तपकरा सब्जी फल फूल उत्पादन विपणन एवं प्रक्रिया सहकारी समिति मर्या. केरसई, ईब जीवन धारा बहुउद्धेशीय सहकारी समिति मर्या. जाडामाल, सर्व हारा आदिवासी गिट्टी बोल्डर सहकारी समिति मर्या. मयूरनाचा, अन्नूर्णा बहुउद्धेशीय सहकारी समिति मर्या. सिंगीबहार, पत्थलगांव विकास खण्ड में आदिवासी महुआ सहकारी समिति मर्या. पतरापाली, केराकछार, विशेष पिछड़ी जनजाति बिरहोर मछुआ सहकारी समिति मर्या. बुलडेगा, दुग्ध सहकारी समिति मर्या. कुमेकेला, कोतबा, कामधेनु दुग्ध उत्पादन सहकारी समिति मर्या. टुकूपखना, गोकुल दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. लुडेग, नंदनी दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. पाकरगांव, राधा कृष्ण दुग्ध सहकारी समिति मर्या. पालीडीह, कृष्ण कान्हा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. बनगांव बी, ग्री सेवा दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. शेखरपुर, आदिवासी पत्थर गिट्टी सहकारी समिति मर्या. सुसडेगा, ईट भटठा उद्योग सहकारी समिति मर्या. मदनपुर इंजको, किसान सब्जी फल-फूल उत्पादन विपणन प्रक्रिया सहकारी समिति मर्या. सुरेशपुर, टमाटर एवं फल-फूल उद्यान सहकारी समिति मर्या. लुडेग, यातायात सहकारी समिति मर्या. बुलडेगा, जनकल्याण बहुदद्धेशीय सहकारी समिति मर्या. कोतबा, जनचेता बहुउद्धेशीय सहकारी समिति मर्या. कुमेकेला, बहुउद्धेशीय सहकारी समिति मर्या. लुड़ेग, बेलडेगी,गाला, घरजियाबथान, करमीटिकरा, मुडापारा, आदर्श बहुउद्धेशीय सहकारी समिति मर्या. कछार, छातासरई, प्राथमिक आबकारी बहुद्धेशीय सहकारी समिति मर्या. पत्थलगांव, दुग्ध बहुद्धेशीय सहकारी समिति मर्या. कछार, अम्बे बहुद्धेशीय सहकारी समिति मर्या. पत्थलगांव, ट्रेक्टर सहकारी समिति मर्या. किलकिला, श्रम ठेका सहकारी समिति मर्या. पत्थलगांव, बुनकर सहकारी समिति मर्या. सुखरापारा, कांसाबेल विकास खण्ड में नवीन सब्जी फल-फूल उत्पादक विपणन सहकारी समिति मर्या. दोकड़ा, श्री कृष्ण उन्नत बीज उत्पादक एवं विपणन सहकारी समिति मर्या. कांसाबेल, बहुद्धेशीय सहकारी समिति मर्या. कांसाबेल और बगीचा विकास खण्ड में विपणन सहकारी समिति मर्या. बगीचा, शांति ख्रीस्त दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. बासेन, सरोज दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. कुर्रोग, यादव दुग्ध उत्पादक सहकारी समिति मर्या. पकरीटोली, जय गोपाल सहकारी समिति मर्या. पतराटोली, कुटमुरा, प्राथमिक आबकारी सहकारी समिति मर्या. बगीचा, महिला थ्रिफ्ट सहकारी समिति मर्या. बादूपारा, रायगढ़ थ्रिफ्ट साख संस्था मर्या. मुस्गुटरी, प्रशान्त बहुउद्धेशीय सहकारी समिति मर्या. कुर्रोग, उज्जवल बहुद्धेशीय सहकारी समिति मर्या. पसिया, सदाबहार बहुद्धेशीय सहकारी समिति मर्या. बोडापहरी, जीवन साक्षी बहुद्धेशीय सहकारी समिति मर्या. पिरई, सांतवना बहुउद्धेशीय सहकारी समिति मर्या. झिक्की, एकता बहुद्धेशीय सहकारी समिति मर्या. घुघरी, दया बहुउद्धेशीय सहकारी समिति मर्या. महुवाडीह, आदर्श बहुउद्धेशीय सहकारी समिति मर्या. बासेन, तारा बहुद्धेशीय सहकारी समिति मर्या. सरईपानी, सागर बहुद्धेशीय सहकारी समिति मर्या. बुढ़ाडांड़, डाॅ. अम्बेडकर दुग्ध सहकारी समिति मर्या. जुजगू, गोपाल दुग्ध सहकारी समिति मर्या. घोरडेगा, जय अम्बे दुग्ध सहकारी समिति मर्या. छिछली, और सावित्री फले दुग्ध सहकारी समिति मर्या. गुडलु को परिसमापनाधीन सहकारी समिति में शामिल किया गया है


लाइव भारत 36 न्यूज से जशपुर से लखन लाल सिंह

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button