सारंगढ़

सारंगढ़ शहर एवं छिंद क्षेत्र में बकाया बिजली की वसूली करने के लिए विद्युत विभाग कीअभियान

सारंगढ़ शहर एवं छिंद क्षेत्र में बकाया बिजली की वसूली करने के लिए विद्युत विभाग अभियान चलाकर कार्यवाही कर रही है गुरुवार एवं शुक्रवार को बिल का भुगतान नहीं होने पर सारंगढ़ शहर एवं में 215 बकायादारों एवंछिंद क्षेत्र में 113 बकायादारो के विद्युत कनेक्शन विच्छेद किए गए विद्युत विभाग के अनुसार 5000 रुपए से अधिक बकायेदारों पर कार्यवाही की गई श्री बी एल वर्मा अधीक्षण यंत्री रायगढ़ एवम श्री बसन्त सोम कार्यपालन यंत्री सारंगढ़ के निर्देशन में बिजली विभाग की टीम गठित कर कुल 328 बकायेदारों जिन पर 46 लाख बकाया राशि था उनकी लाइन काटी गई कार्यवाही के दौरान विद्युत विच्छेदन से बचने के लिए 115 उपभोक्ताओं ने मौके पर 16 लाख 50 हजार बकाया राशि का भुगतान कार्यालय में किया गया बकाया राशि वसूली की कार्यवाही अभी लगातार जारी रहेगी लाइन विच्छेदन के पश्चात उपभोक्ताओं की परिसर की जांच के लिए जिला स्तर पर टीम गठित किया गया है जो निरंतर जांच करते रहेंगे एवं उपभोक्ताओं द्वारा विद्युत बिल भुगतान किए बिना अवैध बुकिंग या अगल बगल से जोड़कर लाइन चलाते पाये जाने पर विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 135 या 138 के तहत कार्यवाही की जावेगी लाइन विच्छेदन की कार्यवाही में रायगढ़ जिला के सहायक यंत्री श्री आर0 के0 राव श्री एस0खेस0 श्री नरेंद्र नायक श्री वी0के0 खांडेकर श्री पी0 सी0 महानंदा एवं कनिष्ठ यंत्री श्री मनोज पटेल श्री नकुल पटेल श्री सुरेश गुप्ता श्री अमीर उल्लाह खान श्री जी0 के0 गबेल श्री डी0जे0 बंजारे श्री योगेश मेहर श्री खिरेंद्र पटेल श्री ताम्रध्वज पिस्दा श्री रमन लाल ठाकुर सुश्री शिवानी हिडको श्रीमती रूना थवाईत श्रीमती रेजिना चौहान सुश्री मधु ठाकुर एवम लाइन कर्मचारी शामिल रहे

Reported by admin

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button