धमतरी

आध्यात्मिक झांकी की समापन में पहुंचे मनोज मंडावी


नगरी प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरी विश्वविद्यालय नगरी द्वारा कणेश्वर मेला महोत्सव पर 4 दिवस ज्ञान अध्यात्म के रूप में सत्यम शिवम सुंदरम की भव्य चैतन्य झांकी व प्रदर्शनी रखा गया जिसके समापन अवसर पर छत्तीसगढ़ विधानसभा के उपाध्यक्ष माननीय मनोज मंडावी जी व पूर्व विधायक द्वय सिहावा विधानसभा क्षेत्र माननीय श्रवण मरकाम जी एवं माननीय श्रीमती अंबिका मरकाम जी कर्णेश्वर ट्रस्ट के अध्यक्ष माननीय विकल गुप्ता जी सचिव शिव परिहार जी मोहन पुजारी जी डॉ सुरेश सार्वा जी सचिन भंसाली जी रामभरोस साहू जी एवं राजयोगिनी बी के माधुरी दीदी जी नगरी संस्था संचालिका व धमतरी जिला के समस्त बीके भाई बहन नगरी के सभी बीके भाई बहन की उपस्थिति रही विधानसभा उपाध्यक्ष श्री मनोज मंडावी जी ने इस झांकी व प्रदर्शनी को मानव जीवन में प्रभु मिलन का मार्ग बताया और ज्ञान में चलने का संदेश दिया पूर्व विधायक श्री श्रवण मरकाम ने कहा ईश्वरी विश्वविद्यालय संस्था ने सभी समाज को एक सूत्र में बांधकर प्रेम का अनुभव कराता है श्रीमती अंबिका मरकाम ने नैतिक चारित्रिक उन्नति के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था की इस कार्य के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की संस्था की संचालिका बीके माधुरी दीदी ने सभी को बधाई देते हुए कहा की परमपिता परमात्मा शिव निरंकारी निरविकारी व निराकारी है जो अज्ञानता रूपी कुंभकरण की नींद में सोए हुए मानव को जगाने इस संगम युग में आत्मा को परमात्मा से जुड़ने के लिए मेडिटेशन ही सुंदर विकल्प है जिससे शांति की प्राप्ति होती है माउंट आबू से पधारे बीके श्री कमलेश भाई ने भी शिव महिमा की बखान की साथ ही बीके मन्नू साहू जी ने संक्षिप्त में संस्था का परिचय दिया संचालन बहन निशा साहू व प्रदीप छाजेड़ बंटी ने किया इस आध्यात्मिक झांकी को सफल बनाने में जिनका योगदान रहा उन समस्त अतिथियों समस्त क्षेत्रवासियों समस्त नगर वासियों समस्त भाई बहनों जिन्होंने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग दिया उन सब का संस्था की ओर से नंद यादव ने आभार व्यक्त किया!

शुभम सौरभ साहू

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button