कोरिया

अवैध मेडिकल नशे के कारोबार को रोकना और बंद कराना हमारी प्राथमिकता-आशा महेश साहू जनपद उपाध्यक्ष बैकुंठपुर

अवैध मेडिकल नशे के कारोबार को रोकना और बंद कराना हमारी प्राथमिकता-आशा महेश साहू जनपद उपाध्यक्ष बैकुंठपुर

बैकुंठपुर जनपद पंचायत बैकुंठपुर के उपाध्यक्ष श्रीमती आशा महेश साहू ने कहा कि क्षेत्र में चल रहे मेडिकल नशे के अवैध कारोबार को बंद कराना हमारी प्राथमिकता है।उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत चिरगुडा,छिंदिया,रामपुर अमहर के क्षेत्र में लंबे समय से अवैध मेडिकल नशे, नशीले इंजेक्शन और नशीली दवाइयों का लंबे समय से व्यापार हो रहा है।जहां स्थानीय युवा वर्ग इस नशे में लिप्त होकर बर्बाद तो हो रहे हैं, साथ ही यह क्षेत्र नशे के व्यापार का इतना बड़ा केंद्र बन चुका है कि सैकड़ों किलोमीटर दूर से लोग यहां नशीली दवाइयां खरीदने आते रहते हैं। चूंकि अन्य नशे की सामग्री के अपेक्षा ये सहज और कम दाम में उपलब्ध है,इसलिए अधिकांश लोग इसके चपेट में आ रहे हैं।कितने ही परिवार बर्बाद हो गए,कितने ही युवा वर्ग मेडिकल नशे के चपेट में आकर अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठे।एड्स जैसी घातक बीमारियां व्यापक रूप से इन नशीले इंजेक्शनों के कारण बड़ी तेजी से फैल रही हैं।साथ ही नशे के आदी व्यक्ति के परिवार वाले बेहद व्यथित और परेशान हैं। क्योंकि नशे का आदी व्यक्ति इसे प्राप्त करने के लिए अपने घर से किसी भी प्रकार की सामग्री को औने पौने दाम पर बेचकर या गिरवी रखकर इसे प्राप्त करने का प्रयास करता है।यह इतना खतरनाक है कि जो व्यक्ति इसका आदी हो गया वह इसे प्राप्त करने के लिए किसी भी प्रकार के अपराध करने से भी गुरेज नहीं करता। यही कारण है कि क्षेत्र में चोरी लूटपाट मारपीट की घटनाएं आम हो चली है। ऐसे नशे के नए-नए व्यापारी रोज सामने आ रहे हैं,क्योंकि अत्यंत कम दाम में मिलने वाली यह अवैध दवाइयां यहां ऊंचे दामों पर नशे के आदी लोगों को बेची जाती हैं।जिससे पैसे के लालच में नए-नए और संभ्रांत लोग भी इससे जुड़ते जा रहे हैं।विगत दिवस अपराध की ऐसी ही एक घटना सामने आई थी,जिसके बाद पुलिस प्रशासन,पुलिस अधीक्षक और अन्य जनप्रतिनिधियों को इस कारोबार को बंद करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा गया है। साथ ही प्रशासन को यह चेतावनी भी दी गई है यदि क्षेत्र में चल रहे इस अवैध व्यापार पर अंकुश नहीं लगाया गया तो व्यापक जन आंदोलन किया जाएगा। यदि पुलिस प्रशासन चाहे तो क्षेत्र में चल रहे इस कारोबार के चंद कारोबारियों के ऊपर लगातार कार्यवाही हो तो यह कलंक इस क्षेत्र से धूल सकता है।उपाध्यक्ष महोदया ने यह भी कहा कि कोई पीड़ित व्यक्ति अगर इस संदर्भ में मुझसे कोई मदद मांगे तो मैं सदैव सहर्ष तैयार हूं।

Reported by anil Kumar Pandey

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button